उत्तर प्रदेश ललितपुर में आज गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा भारत के सैनिकों के ऊपर बर्बरता पूर्ण रवैया एवं सहादत के उपलक्ष में जो लद्दाख की कमान धोखे से हमला किया था उसके विरोध में चीनी राष्ट्रपति का पुतला दहन किया गया है और चीनी समग्री का बहिष्कार करने का ।

0
272
  • उत्तर प्रदेश ललितपुर में आज दिनांक 18 जून दिन गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा भारत के सैनिकों के ऊपर बर्बरता पूर्ण रवैया एवं सहादत के उपलक्ष में जो लद्दाख की कमान घाटी में शांति पूर्ण रवैया से बात चल रही थी उसी में चीन के धोखेबाज सैनिकों द्वारा भारत के सैनिकों को घेरकर आकाश मत हमला कर दिया जिसमें भारत के 20 सैनिक शहीद हुए लेकिन भारत के सैनिकों ने 300 चीनी सैनिकों को भी धूल चटाई एवं 45 सैनिकों को दौड़ा दौड़ा कर मार डाला और चीन ने अभी तक अपने सैनिकों की मरने की संख्या नहीं दी जबकि भारत ने सारी जानकारी मीडिया के द्वारा दी गयी है जिसकी निंदा करती है विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा चीनी राष्ट्रपति का पुतले का दहन किया गया है और चीनी सामान का बहिष्कार किया गया है और लोगो से अग्रह भी किया है विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यालय गौशाला अखाड़ा रामलीला मैदान तालाब पुरा में शहीद हुए सैनिकों की श्रद्धांजलि सभा की गई एवं 2 मिनट का मौन धारण किया गया ।जिसमेप्रांतीय उपाध्यक्ष भगवान सिंह बुंदेला , प्रांतीय सदस्य विधान भारद्वाज, जिला अध्यक्ष नवल किशोर सोनी , जिला मंत्री पुष्पेंद्र सिंह परमार राजा ,जिला सह मंत्री दिनेश साहू जिला उपाध्यक्ष प्रकाश शर्मा ,जिला सहसंयोजक अभिषेक निरंजन ,जिला सह संयोजक विजय साहू ,जिला मिलन केंद्र प्रमुख नीलेश तोमर, जिला गोरक्षा प्रमुख संजोग वाला ,जिला और उपासना भगवान सूर्य नगर संयोजक मनोज साहू, नगर सह सुरक्षा प्रमुख संजय कवि, नगर सह गोरक्षा प्रमुख विशाल, नगर से छह संपर्क प्रमुख उत्कर्ष साहू, राजा सौरभ देव शनि, रवि अमन छोटू सौरभ अनिकेत शिव कांत प्रदीप योगेश हर्ष लखन निखिल छोटू कपिल अभी वीरू विवेक सेवा नेहाल सुमित अभिषेक आकाश नितिन सोनू अभय करन राजा अजय हर्ष मंगल कल्लू आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

अमित प्रजापति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here