उत्तर प्रदेश ललितपुर में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने ज्ञापन दिया उत्तर प्रदेश सरकार अनुसूचित जाति/ जनजाति सामान्य वर्ग/पिछड़ा वर्ग के छात्राओं को छात्रवृत्ति हेतु आवंटित किया गया है जिसमें सामान्य वर्ग से छात्राओं की संख्या। पूरे उत्तर प्रदेश में सात लाख हैं

0
276

उत्तर प्रदेश ललितपुर में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने ज्ञापन दिया उत्तर प्रदेश सरकार अनुसूचित जाति/ जनजाति सामान्य वर्ग/पिछड़ा वर्ग के छात्राओं को छात्रवृत्ति हेतु आवंटित किया गया है जिसमें सामान्य वर्ग से छात्राओं की संख्या। पूरे उत्तर प्रदेश में सात लाख हैं
सामान्य वर्ग के लिए बजट 690। करोड़ों रुपए की व्यवस्था सरकार द्वारा कराई गई है वहीं पर पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं की संख्या पूरे उत्तर प्रदेश में। 21 लाख है
पिछड़ा। वर्ग लिए सरकार द्वारा बचत मात्र 600 करोड़ रुपए की धनराशि। की व्यवस्था की गई है जबकि पिछली बर्ष 2018/19 मैं छात्र छात्राओं की संख्या।18.5 लाख थी 2019/20 मैं पिछड़ा वर्ग छात्राओं की संख्या बढ़कर। 21 लाख हो गई। सरकार की नीति है प्रति वर्ष 10 प्रतिशत। से।15 प्रतिशत बजट। बढ़ाने का। प्रावधान है लेकिन बजट आंवटित 2019/20 छात्र छात्राओं की संख्या 21 लाख हो गई और सरकार द्वारा पिछले वर्ग बजट बढ़ाने की वजह 278 करोड़ रुपया कम कर दिया जिसकी वजह से 20% ही पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को शुल्क प्रतिपूर्ती सरकार दे रही है वहीं सामान्य वर्ग के साथ छात्राओं को 85℅ शुल्क प्रतिपूर्ती सरकार दे रही है

अनुसूचित जनजातियों के छात्र-छात्राओं आय 2.50 लाख रुपये है वहीं सामान्य वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग का, दो लाख है। दलितों के साथ भेदभाव कयो कर रही है

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सामान्य वर्ग के बर्ष 2019/20 में 7 लाख छात्र छात्राओं को को 609 करोड़ का बजट दिया है उस हिसाब से पिछड़ा वर्ग का बर्ष 2019/20 में 21 लाख छात्र-छात्राओं को 600 करोड़ का बजट दिया है जब कि छात्रों की संख्या के हिसाब से पिछड़ा वर्ग का बजट 2070 करोड़ रुपये होना चाहिए

पिछड़ा वर्ग के छात्र छात्राओं को आईटीआई में 20000 बीकॉम में 10000 रूपये B.Ed में 30,000 बीटेक एमटेक में ₹50000 रूपय भाजपा सरकार दे रही है वहीं सामान्य वर्ग को सभी पाठ्यक्रमों में ₹50000 रूपये प्रति छात्राओं को दी गई है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मांग करती है कि पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं के हिसाब से 2070 करोड़ रुपये तत्काल जारी करें नहीं तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदेश व्यापी आंदोलन करेगी
इस मौके पर राहुल राजपूत विभाग संयोजक झांसी विभाग पीयूष प्रताप सिंह बुंदेला जिला संयोजक विकास सोनी नगर उपाध्यक्ष हर्षित नगर मंत्री महेंद्र कुमार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंकित राठौर मीडिया प्रभारी शुभम वर्मा एसएफडी जिला प्रमुख गौरव दुबे बार सह संयोजक ज्योति खटीक नैंसी खटीक कविता ठाकुर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here