उत्तर प्रदेश ललितपुर में ऐसे संगठन तत्पर हैं ब्लड डोनेट करने के लिए एवं रक्तदान का भंडार है जो हर पल व्यक्तियों के लिए तत्पर रहते हैंऔर ।

0
216

उत्तर प्रदेश ललितपुर में ऐसे संगठन तत्पर हैं ब्लड डोनेट करने के लिए एवं रक्तदान का भंडार है जो हर पल व्यक्तियों के लिए तत्पर रहते हैं
इस कोरोना महामारी में जय अंबे रक्तदान समिति के रक्तदान प्रयास लगातार जारी। जय अम्बे रक्तदान समिति की ओर से जिला महिला चिकित्सालय पैथोलॉजी में कार्यरत मनी अभी ने ढाई साल के बच्चें दिव्यांश को किया रक्तदान बही दूसरी ओर समिति के दूसरे रक्तदाता रजपाल चीरा ने किया एक यादव परिवार के सदस्य के लिए रक्तदान समिति द्वारा लगातार जिले में किसी को भी रक्तदान की आवश्यकता पड़ने पर हर संभव आगे आकर मदद की जा रही है जय अंबे रक्तदान समिति के रकतवीरो ने इस महामारी मै एक नया अध्याय जोड़ रखा है शहर के अंदर तब जब लोग घर से निकलने में कतरा रहे है बही दूसरी ओर जय अंबे रक्तदान समिति अध्यक्ष दीपक राठौर और उनके सभी मित्र टूटकर लोगों की रक्तदान राशन सामग्री एवं कई प्रकार से लोगों के पास लगातार अपनी मदद पहुंचा रहे हैं और कई परिवारों की रक्तदान कर खुशियों वापस लौटा रहे। इस मौके पर जय अंबे रक्तदान समिति अध्यक्ष दीपक राठौर आशीष गोस्वामी जितेंद्र राठौर ठेकेदार अमित बाबू जी रजपाल चीरा मनी अभी सलमान त्रिदेव दुबे रोड़ा शैलेंद्र यादव जिज्यान रोहित यादव मौजूद रहे
इनकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है इंसानियत के नाते इस समय कोई किसी के काम नहीं आ रहा है जबकि जय अंबे रक्तदान समिति के जिला अध्यक्ष दीपक राठौर लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं रक्तदान को लेकर हर पल तत्पर रहते हैं दीपक राठौर
रिपोर्ट कपिल नायक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here