उत्तर प्रदेश ललितपुर में आज बड़े ही धूमधाम से एवं भक्ति भावना के साथ श्री जल विहार महोत्सव मनाया गयाऔर ।

0
132

उत्तर प्रदेश ललितपुर में आज बड़े ही धूमधाम से एवं भक्ति भावना के साथ श्री जल विहार महोत्सव मनाया गया
भक्तों ने अपने अपने निज स्थान पर भगवान की समिति द्वारा श्रीजल विहार महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ शासन की कोरोना वायरस गाइड लाइन के अनुसार मनाया गया जिसमें श्रीरघुनाथजी बड़ा मंदिर चौबयाना से प्रारंभ होकर रावरपुरा, महावीरपुरा, सुभाषपुरा, घंटाघर, जगदीश मंदिर, सावरकर चौक, तालाबपुरा होते हुए सुमेरा तालाब सभी विमान बिहार के लिए पहुंचे। साथ ही विमानों के साथ आए हुए मंदिरों के पुजारी और सेवादार श्री राधे श्री राधे का जयघोष करते हुए शोभा यात्रा को धर्म में बना रहे थे। सभी विमान जब सुमेरा तालाब पहुंचे। जहां पर वैदिक विद्युत परिषद द्वारा पूरे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सभी विग्रह का अभिषेक एवं मंगल आरती की गई। सभी भक्तों ने जय जय श्री राधे और जय जय श्री राम के उद्घोष के साथ सभी का पूजन अर्चन किया। इसके पश्चात सभी विमान तालाबपुरा होते हुए अपने अपने निज मंदिर को पहुंचे।
रिपोर्टर सुरेंद्र सपेरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here