उत्तर प्रदेश ललितपुर में माता-पिता की सेवा और उनकी आज्ञा का पालन जैसादूसरा धर्म कोई भी नहीं है  शांतनु महाराज।

0
226

उत्तर प्रदेश ललितपुर में माता-पिता की सेवा और उनकी आज्ञा का पालन जैसादूसरा धर्म कोई भी नहीं है  शांतनु महाराज।

मुख्य यजमान –गन्धर्व सिह लोधी,

मुख्य अतिथि रहे डॉ सुनील कुमार सिंह सिविल जज सीनियर डिवीजन।

ललितपुर में संवदेना सेवा न्यास ललितपुर के संयोजन में आयोजित श्रीराम कथा के पाँचवें दिन अमृतवाणीदिवस समारोह के अवसर पर आचार्य  शान्तनु जी महाराज के  मुख्य से भगवान राम और माता सीता के वनवास का मोहक प्रसंग नगर के प्रवुद्ध ऋतओं को ऋ्वण करने का पुष्य लाभ प्राप्त हुआ।
संवदेना सेवा न्यास ललितपुर के संयोजन में आयोजित श्रीराम कथा का चौथा दिवस समारोह के अवसर पर आचार्य  शान्तनु जी महाराज के  मुख्य से भगवान राम और माता सीता के विवाह का मोहक प्रसंग नगर के प्रवुद्ध ऋतओं को ऋ्वण करने का पुष्य लाभ प्राप्त हुआ श्री राम चरित्र पाठ का स्वामी जी द्वारा अमृतवाणी कर श्रद्धालुओं को गदगद करते हुए धर्मलाभ प्रदान किया गया
लक्ष्य परिवार – संतोष कुमार जैन मोदी, डॉ रक्षपाल सिंह राय, रक्षपाल सिंह लोधी, अमान साहू, अमर विश्वकर्मा सदस्य जिला पंचायत, कन्हैया लाल सोनी, डॉ दीपक चौबे, पं रधुनाथ गोस्वामी, अनेक सिंह शिक्षक, रतीराम लोधी पटोरा कला, व बॉबी राजा पटसेमरा ने उपस्थित रहकर कथा की

मंच प्रसाद आरती कार्यालय पेयजल आदि व्यवस्थाओ को संभालने में हरेंद्र प्रताप सिंह, आशु राजपूत, रजत राजपूत, संतोष नारायण शर्मा, सुबोध शर्मा, रामगोपाल नामदेव, सोनू पाठक, ग्राम प्रधान इमलिया उमेश चतुर्वेदी आदि रहे, मंच संचालन इंजी हाकिम सिंह जी ने किया सम्बेदना सेवा न्यास के अध्यक्ष पंकज सिंह चौहान और उनकी पत्नी सुमन सिंह चौहान ने श्रोताओं का स्वागत चंदन तिलक लगा कर किया चंदन तिलक व्रन्दावन में राधव व्यास और शम्भू तिवारी प्रतिदिन कर रहे हैं।

मुख्य यजमान –गन्धर्व सिह लोधी,

मुख्य अतिथि रहे डॉ सुनील कुमार सिंह सिविल जज सीनियर डिवीजन।

विशिष्ट अतिथि– वी के वर्मा जेलर।

ललितपुर संवदेना सेवा न्यास ललितपुर के संयोजन में आयोजित श्रीराम कथा का चौथा दिवस समारोह के अवसर पर आचार्य  शान्तनु जी महाराज के श्री मुख्य से भगवान राम और माता सीता के विवाह का मोहक प्रसंग नगर के प्रवुद्ध ऋतओं को ऋ्वण करने का पुष्य लाभ प्राप्त हुआ।
रिपोर्टर सुरेंद्र सपेरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here