उत्तर प्रदेश ललितपुर में जिन बच्चों को ड्रेस, बैग, जूता-मोजा और स्वेटर की धनराशि प्राप्त नहीं हुयी है बैंक खाता में आधार नम्बर लिंक करायें- विशाल जैन

0
196

उत्तर प्रदेश ललितपुर में जिन बच्चों को ड्रेस, बैग, जूता-मोजा और स्वेटर की धनराशि प्राप्त नहीं हुयी है बैंक खाता में आधार नम्बर लिंक करायें- विशाल जैन
गुरयाना में संकुल शिक्षक की मासिक बैठक सम्पन्न विकासखंड मड़ावरा अंतर्गत संकुल केन्द्र पारौल के उच्च प्राथमिक विद्यालय गुरयाना में खंड शिक्षाधिकारी रामगोपाल वर्मा के आदेशानुसार एआरपी शक्तिसिंह के ऑनलाइन दिशा निर्देशन में शिक्षक संकुल की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें चांदौरा, पटना और बरौदिया के अध्यापकों ने प्रतिभाग किया। बैठक में शिक्षक संकुल संतोष कुमार कुशवाहा ने विद्यालय के कायाकल्प, समय सारणी, शिक्षक डायरी एवं पाठ योजना के तहत विद्यालय में कक्षाओं का संचालन करने, मिशन प्रेरणा के अंतर्गत प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची और प्रेरणा तालिका, आधारशिला, शिक्षण संग्रह, ध्यानाकर्षण तीनों मॉड्यूल के निरन्तर अध्ययन पर चर्चा की। प्रत्येक शिक्षक को अभिभावकों को मोबाइल पर शत-प्रतिशत दीक्षा एप, प्रेरणा लक्ष्य एप एवं रीड अलोंग एप डाउनलोड कराने और लाइब्रेरी एवं प्रयोगशाला अनिवार्य रूप से विकसित करने पर चर्चा की। बुंदेलखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय सह प्रवक्ता विशाल जैन पवा ने कहा डीबीटी के माध्यम से जिन बच्चों को ड्रेस, बैग, जूता-मोजा और स्वेटर की धनराशि प्राप्त नहीं हुयी है उनके अभिभावकों से सम्पर्क कर बैंक खाता में आधार नम्बर लिंक कराने को प्रेरित करें। सहायक अध्यापक देशबंधु नरवरिया ने कहा सभी स्मार्ट क्लास संचालित कर आदर्श विद्यालय का निर्माण करें, प्रेरक विद्यालय के निर्माण में जन समुदाय का सहयोग अपेक्षित है। इप्रअ अंतिम जैन ने कहा सभी शिक्षक दीक्षा एप पर एफएलएन निष्ठा प्रशिक्षण के 12 कोर्स समय से पूर्ण करें, जिसके दो कोर्स की लिंक प्रतिमाह भेजी जा रही है। इप्रअ रक्खूलाल ने कहा ग्राम पंचायत समति के सहयोग से ही विद्यालय का कायाकल्प संभव है। शिक्षामित्र बीएलओ हाकम सिंह ने कहा कि मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य वृहद स्तर पर संचालित हो रहा है, जिसमें 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवक मतदाता सूची में नाम दर्ज करायें, जिसमें शिक्षामित्र अनीता तिवारी एवं विनीता पाठक ने सभी से सहयोग की अपील की। अंत में डीसीएफ फाॅर्म भरकर प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड किया गया।
रिपोर्टर सुरेंद्र सपेरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here