उत्तर प्रदेश ललितपुर रघुवीर सिंह राजकीय महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिन जल संरक्षण विषय पर काशीराम बस्ती में रैली निकाली गई ।

0
260

उत्तर प्रदेश ललितपुर रघुवीर सिंह राजकीय महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिन जल संरक्षण विषय पर काशीराम बस्ती में रैली निकाली गई जिसमे शिविर्थियो द्वारा बस्ती वासियों को जल की उपयोगिता के बारे में बताया गया एवं जल को संरक्षित करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सतीश कुमार ने शिविर्थियो एवं बस्ती वासियों को बताया कि बरसों से बढ़ती जनसंख्या औद्योगिकरण मैं वृद्धि तथा कृषि में विस्तार होने से निरंतर जल की मांग बढ़ती जा रही है कार्यक्रम अधिकारी ने जल को संरक्षित करने के लिए निम्नलिखित उपायों को अपनाने की अपील की । (1) पानी के नालो को इस्तेमाल करने के बाद बंद रखें(2) नहाने के लिए अधिक जल को व्यर्थ ना करें(3) जल को कदापि नाली में ना बहाये बल्कि इसे अन्य उपयोगों जैसे पौधों का सीजन है अथवा सफाई आदि में उपयोग लायें (4) तालाबों नदियों आदि में कूड़ा करकट ना फेंके(5) खाद्य सामग्री तथा कपड़ों को धोते समय नलों को खुला ना छोड़े । रैली उपरांत शिविर्थियो द्वारा बस्ती मैं व्याप्त गंदगी को खत्म किया गया एवं अपने आसपास के वातावरण को स्वयं स्वस्छ रखने तथा दूसरों को स्वच्छता रखने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया गया इसके उपरांत सभी शिविर्थियो ने भोजन ग्रहण किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here