उत्तर प्रदेश ललितपुर रघुवीर सिंह राजकीय महाविद्यालय ललितपुर में दिनांक 2 जुलाई 2022 को मिशन शक्ति 4.0 के अंतर्गत प्राचार्य

0
142

उत्तर प्रदेश ललितपुर
रघुवीर सिंह राजकीय महाविद्यालय ललितपुर में दिनांक 2 जुलाई 2022 को मिशन शक्ति 4.0 के अंतर्गत प्राचार्य प्रोफेसर केशव देव की अध्यक्षता में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य प्रोफेसर केशव देव ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ व्यक्ति ही स्वस्थ समाज एवं स्वस्थ देश का निर्माण कर सकता है अतः हम सभी को अपने स्वास्थ्य के लिए विशेष समय अवश्य निकालना चाहिए। उत्तम स्वास्थ्य स्वच्छ वातावरण पर निर्भर करता है अतः हम सभी को अपने एवं अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ रीतेश कुमार खरे ने भोजन में उपस्थित विभिन्न पोषक तत्व एवं स्वास्थ्य में उनके योगदान पर विस्तार से समझाया l उन्होंने कहा की वर्तमान में दैनिक जीवन में होने वाली विभिन्न शारीरिक समस्याओं का समाधान केवल अपने आहार में परिवर्तन करके भी किया जा सकता है, विभिन्न शारीरिक व्याधियों जैसे उच्च एवं निम्न रक्तचाप, एनीमिया, डायबिटीज, हाइपरटेंशन, अवसाद आदि विभिन्न बीमारियां हमारे अनियमित खानपान एवं दिनचर्या का ही परिणाम होता है l अतः नियमित योग एवं व्यायाम, पौष्टिक खाद्य पदार्थों का सेवन से इन सभी से बचा जा सकता है l इसके उपरांत छात्र छात्राओं एवं प्राध्यापकों द्वारा महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार मिशन शक्ति संयोजक अनुराधा सिंह ने किया l कार्यक्रम में डॉ मनीष कुमार वर्मा, श्रीमती अर्चना सुरोठिया, डॉ सुनील कुमार यादव, इच्छा ओमर ,श्री विजेंद्र सिंह, छोटे लाल, पुरुषोत्तम आदि उपस्थित रहे। प्रिंस राठौर ,उपासना देवी, मनीषा रजक, ध्रुव सेन, करण सिंह, रविंद्र कुमार,मनीषा, शिवांशी, अदिति, सृष्टि, निशा ,सुधीर प्रजापति, आकाश ,दुर्गेश, सिद्धांत ,यीशु जैन ,आदि छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
संवाददाता सुरेंद्र सपेरा ललितपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here