उत्तर प्रदेश ललितपुर ललितपुर शहर में प्रगति रक्तदान सेवा समिति के सदस्य पदाधिकारी गणो ने अनोखी पहल की है ललितपुर की

0
124

उत्तर प्रदेश ललितपुर
ललितपुर शहर में प्रगति रक्तदान सेवा समिति के सदस्य पदाधिकारी गणो ने अनोखी पहल की है ललितपुर की एक मात्र संस्था है जो ललितपुर के गंभीर मरीज़ जो बङे शहरो अपना इलाज कराते है उनका उनके परिवार के सिवा कोई नहीं होता परिवार वाले दूसरे शहर में रक्त के लिए काफी परेशान होते हैं ऐसे लोगों के लिए हमारी संस्था उनके दुख दर्द समझकर वही पहुंचकर रक्तदान करने का कार्य करते हैं अभी संस्था के सदस्य अभी तक झाँसी,ग्वालियर,भोपाल,नई दिल्ली।
ऐसा ही एक केस ललितपुर के सदनशाह रोड के निवासी आजम खान के ससुर जी जो कि नई दिल्ली अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)में भर्ती थे और उनका कैंसर का ऑपरेशन होना था डॉक्टरों ने दो यूनिट ए पॉजिटिव फ्रेश ब्लड की जरूरत बताई परिवार वालों ने अपना ब्लड ग्रुप चेक करवाया जिसमें एक सदस्य का ग्रुप मैच हुआ उसने एक यूनिट रक्तदान कर दिया अब डॉक्टरों ने दूसरी यूनिट रक्त की व्यवस्था करने को कहा और उसके बिना ऑपरेशन ना होने की बात कही।
जैसे ही इसकी जानकारी सदस्यों द्वारा प्रगति रक्तदान सेवा समिति के अध्यक्ष प्रिंस राठौर को हुई उन्होंने 13 तरीक की रात को 08:48 मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए लवाना हुआ 14 तरीक को प्रिंस राठौर ने रक्तदान किया इस मोके पर उनके साथी रेशव खांन साथ रहे 15 तरीक को ललितपुर वापस आ गए। इस कार्य की सोनम झाँ ममता राजपूत अमन राठौर मनोज खटीक नरेंद्र चंदेल रेशव खांन सोहिल खान लोकेंद्र राठौर चारु सतभैया आदि सभी सदस्यों ने अध्यक्ष प्रिंस राठौर की काफी सराहना की परिवार वालों ने रक्तदान करने वाले प्रिंस राठौर एव उनकी संस्था का हृदय से आभार व्यक्त किया l संस्था के अध्यक्ष राठौर ने बताया की हमारी संस्था के सदस्य एवं पदाधिकारी गण भारत में कहीं भी रक्तदान करने के लिए तत्पर है इसलिए हमारी संस्था से जुड़े।

रक्तदान कर आए संस्था के अध्यक्ष प्रिंस राठौर एवं प्रमुख सदस्य रेशव खान का अलर्म सेफ उपाध्यक्ष अमन राठौर ने बस स्टैंड पर फूल माला बनाकर सभी का स्वागत किया।
संवाददाता सुरेंद्र सपेरा ललितपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here