उत्तर प्रदेश ललितपुर विदा हुए बच्चों ने आस पास के बच्चों को पढ़ाने की ली शपथ पूर्व माध्यमिक विद्यालय पनारी में हुआ विदाई समारोह और ।

0
117

उत्तर प्रदेश ललितपुर विदा हुए बच्चों ने आस पास के बच्चों को पढ़ाने की ली शपथ पूर्व माध्यमिक विद्यालय पनारी में हुआ विदाई समारोह

पूर्व माध्यमिक विद्यालय पनारी में कक्षा 6 ,7 और 8 का रिजल्ट घोषित किया गया एवं  कक्षा 6 और 7 के छात्र-छात्राओं ने कक्षा 8 के छात्र छात्राओं को विदाई पार्टी दी ।  कार्यक्रम में बच्चों ने डांस करके एवम अन्य प्रोग्राम करके मोज़ मस्ती के साथ इंजॉय किया कार्यक्रम में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वालों वाले बच्चों को विद्यालय की तरफ से शील्ड दी गई और जो चतुर्थ से लेकर दसवां स्थान प्राप्त किया उनको मेडल दिए गए। कक्षा 8 में भारतीय प्रथम अभिषेक प्रथम एवं महेंद्र द्वितीय सोनम  द्वितीयपूनम तृतीय सुमित तृतीय कक्षा 7 में अरमान प्रथम मानसी द्वितीय देव तृतीय यशिका तृतीय कक्षा 6 में अनामिका प्रथम सुजीत द्वितीय शिवानी तृतीय। स्थान पाकर सभी बच्चे खुश हुए। विदा हो रहे कक्षा 8 के बच्चों ने शपथ ली कि वो विद्यालय से प्राप्त शिक्षा एवं संकर को कभी नही भूलेंगे । अपने आस पास के बच्चों को ना केवल विद्यालय में प्रवेश के लिए जागरूक करेंगे बल्कि पढ़ाई में कमज़ोर अपने आस पास के बच्चों निःशुल्क शिक्षा भी देंगे । कक्षा 8 में प्रथम आये छात्र अभिषेक ने विदाई समारोह आयोजित करने के लिए कक्षा 6 एवं 7 के छात्र छात्रओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय में प्राप्त हम सभी की शिक्षा एवं गुरुजनों की मेहनत को हम सभी कभी भी भूल नही पाएंगे । संपूर्ण ग्राम में हम सभी शिक्षा के लिए जागरूकता का कार्य करेंगे ।  विद्यालय परिवार से विदा होते समय कक्षा 8 के बच्चों ने अपनी ओर से कक्षा 6 एवम 7 के बच्चों को शिक्षण सामग्री (कॉपी, पेन, पेंसिल) का वितरण किया ।  कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया इस अवसर पर विद्यालय परिवार में इंचार्ज  प्रधानाध्यापक मोहम्मद जाकिर, प्रतिभा यादव , सीमा जैन तारा तिवारी  नंदिनी और खुर्शीद  बानो उपस्थित रहे।
संवाददाता सुरेंद्र सपेरा ललितपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here