उत्तर प्रदेश संभल के ग्राम पंचायत जालब सराय मे सफाई ब्यबस्था फैल है गाव मे सफाई न होने के कारण फैल रही है बिमारिया सफाई कर्मी की लापरवाही के कारण गांव में फैली गंदगी ग्रामीणों का आरोप है यह और । 

0
130

ग्राम पंचायत जालब सराय मे सफाई ब्यबस्था फैल गाव मे सफाई न होने के कारण फैल रही है बिमारिया सफाई कर्मी की लापरवाही के कारण गांव में फैली गंदगी ग्रामीणों का आरोप

जनपद सम्भल बिकास खंण्ड के ग्राम पंचायत जालब सराय मे सफाई ब्यबस्था पूर्ण रूप से फेल है हमारी ग्रामीण टी बी समाचार की टीम ने जब गाब मे जाकर देखा तो
सफाई ब्यबस्था फेल मिली गाब के नालो मे गंदा पानी भरा था और काफी गंदगी मिली ग्रामीणो से जानकारी की गई तो बताया गया है सफाई कर्मचारी प्रति दिन गांव मे नही आता है जिस कारण नालियों मे गंदा पानी भरा है जिस कारण मलेरिया .डेगू. टाइफाइड. आदि बीमारियां पनप रही है महिला द्वारा बताया गया है एक माह मे सफाईकर्मी एक या दो बार सफाई करने आता है नालियां हमे ही साफ करनी पडती है
सामुदायिक सौचालय मे भी ताला लगा मिला
प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया है सामुदायिक सौचालय पर एक बाल्मीकि महिला लगा रखी है जो मजदूरी पर काम करती है और समूह की सदस्य नहीं है जबकि सफाई का कार्य समूह की महिला को ही करना होता है जिस को सरकार द्वारा 6000 रूपये प्रति माह बेतन दिया जाता है प्रतिमा वेतन प्राप्त करने वाली बाल्मीकि महिला कभी-कभी ही सामुदायिक शौचालय पर जाती है।

जगतपाल यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here