उत्तर प्रदेश संभल गवां केसरपुर चौराह के पास स्थित भारत रत्न डाक्टर भीम राव अम्बेडकर पार्क में आज 25 दिसम्बर को बौद्ध महोत्सव धूमधाम से मनाया गया और।

0
173

उत्तर प्रदेश संभल गवां केसरपुर चौराह के पास स्थित भारत रत्न डाक्टर भीम राव अम्बेडकर पार्क में आज 25 दिसम्बर को बौद्ध महोत्सव धूमधाम से मनाया गया ।सर्व प्रथम तथागत गौतम बुद्ध व बाबा साहब की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर भिक्षुओ ने महिलाओं व्यक्तियों को बौद्ध वन्दना कराकर, कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ भिक्षुसंघ ने धंमम् उपदेश दिया, तथा वक्ताओं ने तथगत बौद्ध गौतम के दिए उपदेशों अपनाने, तथा भारत रत्न, संविधान रचयिता डाक्टर भीम राव अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डाल ते हुए उनके विचारों को अपने जीवन में अपनाने को कहा, बौद्ध धर्म प्रचारक अशोक कुमार मौर्य संगीत कार अपनी संगीत टीम साथ पहुंचे, बौद्ध धर्म तथा बाबा साहब के भजन फिल्मी गानों की तर्ज पर गाकर लोगों की तालियां लूटी। तथा उपासक, उपासिकाओ ने बौद्ध गौतम और बाबा साहब के बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया ।जिसकी अध्यक्षता मास्टर देवेंद्र सिंह यादव तथा संचालन मास्टर राजकुमार सिद्धार्थ ने किया यादराम जाटव, डाक्टर बाबूराम किशोर, वेदप्रकाश गौतम, मोतीलाल बौद्ध, गीरेदर कुमार गौतम, डाक्टर राजीव बौद्ध, डाक्टर भानु प्रकाश बौद्ध, लक्ष्मी बौद्ध, एडवोकेट सतयवीर आनन्द बौद्ध, आस्था आनन्द बौद्ध, डाक्टर अखिलेश कुमार बौद्ध, धर्मसिंह बौद्ध, इंद्रपाल,रामपाल, वीरपाल, जयकिशोर, विशाल कुमार, संदीप कुमार, आकाश बौद्ध सहित सैकडों उपासक और उपासिकाये उपस्थित थे।
जगतपाल सिंह जिला ब्यूरो चीफ संभल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here