उत्तर प्रदेश संभल बबराला । कस्बा तयके सीताराम स्मारक हायर सेकंडरी स्कूल में आर्य वीर दल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है और।

0
138

उत्तर प्रदेश संभल बबराला । कस्बा तयके सीताराम स्मारक हायर सेकंडरी स्कूल में आर्य वीर दल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।
आर्य वीर दल प्रशिक्षण शिविर में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सफलता के सूत्र को जाना शिविर बौद्धिक सत्र में आर्य वीरों को बताया गया कि सार्वभौम सुख एवं शान्ति के लक्ष्य को ध्यान में रख विश्व में वैदिक धर्म, वैदिक संस्कृति तथा वैदिक सभ्यता के आधार पर सर्व साधारण में एवं विशेषतया नवयुवकों में उचित उपायों द्वारा स्फूर्ति, चरित्र एवं नैतिकता के भाव उत्पन्न कर कृण्वन्तो विश्वमार्यम् के उद्घोष की पूर्ति करना और नवयुवकों में शारीरिक उन्नति की योग्यता उत्पन्न करने के साथ साथ आत्मरक्षा, मानसिक एवं सामाजिक विकास, प्रेम सेवा, त्याग तथा पुरुषार्थ की प्रवृत्ति का पोषण करना इन उद्देशों को प्रतीक रूप में संस्कृति रक्षा, शक्ति संचय, सेवा कार्य के विषय पर सम्बोधित किया गया ।

जिसमें शामली से पधारे राजकुमार आर्य ने जूडो कराटे, दंड बैठक, आसन और प्राणायाम से संबंधित जानकारी दी, बागपत से पधारे व्यायाम शिक्षक सागर आर्य ने लेजियम, डंबल, रसर्वांग सुंदर व्यायाम, सेल्फ डिफेंस के बारे में बताया शिविर में ज्योति वसु आर्य जिला संचालक आर्य वीर दल, रामवीर सिंह शास्त्री मंत्री जिला आर्य प्रतिनिधि सभा , भुवनेश कुमार शिक्षक प्रभारी पतंजलि योग समिति तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधीर कुमार शर्मा तथा अन्य विद्यालय स्टाफ तथा आर्य वीर दल के कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।
जगतपाल सिंह जिला ब्यूरो चीफ संभल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here