उत्तर प्रदेश संभल में गेंहू की बुआई करने के लिए खेत की सिंचाई कर रहे मां-बेटे की करंट लगने से मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप ठहराया परिवार बालो ने और ।

0
106

उत्तर प्रदेश संभल में गेंहू की बुआई करने के लिए खेत की सिंचाई कर रहे मां-बेटे की करंट लगने से मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप।

गेंहू की बुआई के लिए सिंचाई कर रहे मां-बेटे की करंट लगने से मौत हुई है। इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया। पीड़ित परिवार ने बिजली विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।

मौके पर पहुंची पुलिस ने मां-बेटे के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ग्रामीणों का आरोप है कि हाईटेंशन लाइन जर्जर है और काफी समय से करंट उतर रहा था। इसकी जानकारी बिजली विभाग को दी गई थी लेकिन सुनवाई नहीं की गई। इसी लापरवाही के चलते मां-बेटे की मौत हुई है।
मंगलवार की दोपहर एक बजे करीब जुनावई थाना क्षेत्र के गांव बंधरई निवासी जगपाल (28) पुत्र अजयवीर गेंहू की बुआई के लिए खेत की सिंचाई कर रहे थे। जगपाल की मां सोमवती (52) भी साथ में लगी हुईं थीं। इसी दौरान खेत में लगे हाईटेंशन लाइन के खंभे से करंट खेत में उतर गया। जगपाल को करंट लगा तो वह मौके पर ही गिर गए। सोमवती ने अपने बेटे को गिरता देखा तो वह शोर मचाते हुए मौके पर दौड़ पड़ीं। इसी दौरानी वह भी करंट की चपेट में आ गईं।

आसपास के किसानों ने मां-बेटे को करंट की चपेट में देखा तो शोर मचाया और बिजली विभाग को बिजली आपूर्ति बंद करने के लिए सूचना दी। जब तक बिजली की आपूर्ति बंद की जा सकी तब तक मां-बेटे की मौत हो गई थी। हादसे की सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया।

पीड़ित परिजनों ने बताया कि जगपाल और सोमवती गेंहू की बुआई के लिए खेत की सिंचाई गांव निवासी शिव नारायण के नलकूप से कर रहे थे। नलकूप को जाने वाली हाईटेंशन का खंभा जगपाल के खेत में लगा है और इस खंभे से करंट काफी समय से आ रहा है। लाइन जर्जर है। कई बार जेई को इस समस्या से अवगत कराया गया लेकिन सुनवाई नहीं की गई। पुलिस को तहरीर दी गई है।

जगतपाल यादव ब्यूरो चीफ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here