उत्तर प्रदेश समस्तीपुर के कल्याणपुर में समर्थ नारी समर्थ नारी समर्थ भारत महिलाओं की समस्याओं के खिलाफ राज्य में सशक्त आंदोलन को तेज किया करेगी;- माया श्रीवास्तव

0
167

समर्थ नारी समर्थ भारत महिलाओं की समस्याओं के खिलाफ राज्य में सशक्त आंदोलन को तेज किया करेगी;- माया श्रीवास्तव ।
समस्तीपुर के कल्याणपुर में समर्थ नारी समर्थ भारत का जिला कार्यालय का उद्घाटन आज संगठन के रास्ट्रीय सह संयोजिका माया श्रीवास्तव ने किया।कार्यालय के उद्घाटन केबादसमस्तीपुर जिलाध्यक्ष श्रीमती प्रिया चांदनी की अध्यक्षता में सभा का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।महिलाओं को सम्बोधित करती हुई श्रीमती श्रीवास्तव ने कहा कि समाज का निर्माण बिना महिलाओं के सहयोग से सम्भव नही है।इसीलिए हम महिलाओं को समाज के नव निर्माण में अपनी भागीदारी को मजबूत करने के लिये आगे आये। राज्य में बढ़ रही महिलाओं के ऊपर अत्याचार की घटना व महिलाओ को उनका हक दिलाने के लिये की समस्याओ को लेकर समर्थ नारी समर्थ भारत पूरे प्रदेश में आंदोलन को तेज करेगी। महिलाओं को हर स्तर पर आगे बढ़ाने के लिये बर्तमान सरकार के मुखिया बड़ी बड़ी बातें तो करते है लेकिन धरातल पर यह नजर नही आ रहा है।महिलाओं को मिलने बाली केंद्र व राज्य सरकार द्वारा मिलने वाली योजना हर महिलाओं के मिले इसके लिय संगठन के हर महिला को आगे आने की जरूरत है।
सभा की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष श्रीमती प्रिया चांदनी ने कहा कि समस्तीपुर जिले के हर पंचायत में संगठन की महिलाओं वहा रह रहे महिलाओं को सभी योजनाओं का लाभ मिले इसके लिये सेतु का काम करेगी।जल्द ही तमाम पंचायत में कार्यशाला का आयोजन कर हम महिलाओं को मिलने वाली योजनाओं की जानकारी देने के साथ साथ उनका हक दिलाने के लिये कार्य शुरू करेगी।महिलाओं पर अत्याचार करने वालो को सबक सिखाना और कानून के सहारे उन्हें सजा दिलाने के लिये हम सब को आगे आने की जरूरत है।
सभा में उपस्थित महिलाओं में नगीना देवी ,सोनी देवी, पिंकी, शोभा,अनुराधा,राधा,आशा,सविता, रीमा,संजू,अमिता, जुली,रीना, सुधा, शकुंतला, रमिता, साधना देवी , ललिता, रीना, सीमा, शोभा, कविता,चांदनी,गीता, पुतुल,ज्योति, रेणु, पूनम,राजकुमारी,अनिता,पिंकी, तारा प्रमुख थी।

स्वर्णलता सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here