उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा निर्माण लिया गया योगी आदित्यनाथ  महाराज के द्वारा 26 सिटी फॉरेस्ट बनने का किया एलान लखनऊ से जोकि कैन्द सरकार ने दी सोगात और।

0
107

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा निर्माण लिया गया योगी आदित्यनाथ  महाराज के द्वारा 26 सिटी फॉरेस्ट बनने का किया एलान लखनऊ से

डॉक्टर अरुण कुमार मिश्र , सुशील कुमार पाण्डेय

 

शहर में रहने वालों को सुरक्षित पर्यावरण देने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने यूपी के 13 शहरों में 26 सिटी फॉरेस्ट बनाने की कोशिशें की तेज

इस योजना को अगले छह महीने में किया जाएगा विकसित

जिन शहरों को चिन्हित किया गया है उनमें है वाराणसी , गोरखपुर ,आगरा ,फिरोजाबाद, झांसी ,कानपुर ,औरैया,हरदोई, हाथरस ,इटावा ,रायबरेली , मुरादाबाद, एवम अमरोहा

इन शहरों में फॉरेस्ट तैयार होने पर पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को भी नेचुरल पिकनिक स्पॉट का मिलेगा विकल्प

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुसार, इससे इको टूरिज्म के दायरे का भी होगा विस्तार एवम स्थानीय स्तर पर रोजी-रोटी के अवसर मिलना इस अभिनव योजना का होगा बोनस

नगर वन के लिए केंद्र की ओर से निधारित 2 करोड़ की धनराशि में से 1.40 करोड़ रुपये की धनराशि राज्य सरकार को कर दी गई है जारी जल्द ही यह धनराशि संबंधित जिलो में काम शुरू कराने को करा दी जाएगी उपलब्ध जून विश्व पर्यावरण दिवस पर इस बाबत पौधारोपण की हो सकती है शुरुआत

प्रधान सम्पादिका गुड़िया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here