उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ से शक्त आदेश शराब एवं मादक पदार्थो के अवैध कारोबार मे लिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध सघन अभियान चलाकर होगी कठोर कार्रवाही लाईसेंस धारको एवं सेल्स मैन की होगी गहन जांच पड़ताल प्रदेश से जुड़ी सभी सीमाओं पर सघन चेकिंग के निर्देश और ।

0
121

।।सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ0प्र0 के सौजन्य से ।।

उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ से शक्त आदेश शराब एवं मादक पदार्थो के अवैध कारोबार मे लिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध सघन अभियान चलाकर होगी कठोर कार्रवाही लाईसेंस धारको एवं सेल्स मैन की होगी गहन जांच पड़ताल प्रदेश से जुड़ी सभी सीमाओं पर सघन चेकिंग के निर्देश

 

लखनऊः  31 दिसम्बर, 2021

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशों के अनुपालन के क्रम में आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत प्रदेश में अवैध शराब एवं मादक पदार्थो की बिक्री पर कड़ाई से रोकथाम के लिये गम्भीरता से प्रयास किये जा रहे है।

इसी कड़ी में आज अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में लोक भवन स्थित सभागार कक्ष में एक उच्च स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आबकारी व पुलिस विभाग को पूरी तरह सक्रिय रहने के निर्देश दिये गये है। इसके अलावा प्रदेश से जुड़ी नेपाल व अंतरराज्यीय सीमाओं पर पैनी नजर रखने तथा प्रदेश में प्रवेश होने वाले वाहनो की सघन चेकिंग करने के भी निर्देश दिये गये है।

बैठक में सतर्कता, आबकारी व पुलिस विभाग में मादक पदार्थो के अवैध कारोबार से सम्बन्धित पंजीकृत अभियोगों में हुई कार्यवाही की भी गहन समीक्षा की गयी तथा सघन अभियान चलाकर अभियुक्तों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये।

अपर मुख्य सचिव, गृह ने यह निर्देश भी दिये कि सम्बन्धित विभागों द्वारा शराब के लाईसेंस धारकों की सघन जांच पड़ताल की जाय तथा सेल्स मैन आदि की भी विधिवत पड़ताल कर उसका ब्यौरा रखा जाय। नियमों का उल्लंघन पाये जाने पर यथोचित कठोर कार्यवाही भी की जाय।

बैठक में अपर मुख्य सचिव, आबकारी, संजय आर0 भूषरेड्डी, पुलिस महानिदेशक,  मुकुल गोयल, अपर पुलिस महानिदेशक, कानून-व्यवस्था,  प्रशान्त कुमार, सचिव, गृह श्री बी0डी0 पाल्सन, आबकारी आयुक्त, श्सेथिंल पाडिंयन, विशेष सचिव, गृह  वी0के0 सिंह के अलावा आबकारी एवं सतर्कता विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
प्रधान सम्पादिका शिवदेवी पाल एवं बिशेष रिपोर्टर सुमन झां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here