उत्तर प्रदेश सरकार व कैन्द्र जागो जागो योगी मोदी जी मेरठ मेें शासन के आदेशो को दर किनार करके मनमाने रेटो से वसूली कर रहे हैं प्राइवेट अस्पताल वाले यह लोग और कुछ पुलिसकर्मियों व अधिकारियों के चलते हो रहा यह काम और यह लोग योगी सरकार को फैल करने में लगे है योगी जी और मोदीजी जाग जाओ बरना आगे आने वाले चुनाव में बुरी तरह से हारोगे और यह लोग होगे सफल षण्यंत्रो में और फिर आपकी सरकारे नही आयेगी द्वारा ।

0
272
  1. उत्तर प्रदेश मेरठ मेें शासन का आदेश दर किनार करके मनमाने रेटो से वसूली कर रहे हैं प्राइवेट अस्पताल यह लोग उत्तर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार को फेल करने में सबसे बड़ा हाथ है मेरठ के कालाबाजारी करने वालो का और प्राइवेट अस्पतालों का उसके बाद नंबर आता है मेडिकल स्टोरो का जिन्होंने कालाबाजारी की जनता और लोग अपनों को बचाने के लिए लोगों ने घर रख दिए गिरवी किराए के मकानों में रहने को हो गए मजबूर क्योंकि परिवार को बचाना है अपनों को बचाना है शहर के निजी अस्पताल मरीजों से मनचाहे रुपए वसूल रहे हैं 1 दिन का ₹100000 तक का बिल बनाया जा रहा है लोगों ने अपनों की जिंदगी बचाने के लिए घर तक गिरवी रख दिए और अपने गहने तक गिरवी रख दिए रविवार को उत्तर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे शहर में लोगों को उम्मीद है कि इन प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी पर रोक लगे बेहतर इलाज भी मिल जाए और अपना आशियाना ने बेचना ना पड़े इस बीच उत्तर प्रदेश के मुखिया ने आदेश दिया था कि प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती मरीजों का खर्च सरकार उठाएगी यह आदेश भी अभी जिले में लागू नहीं हुआ है अस्पताल की श्रेणी मध्यम बीमारी आइसोलेटेड बेड पीपीआई के साथ ₹10000 दूसरा नंबर आता है नॉन एनएचबीएच आइसोलेटेड बेड ₹8000 और ₹12000 पीटीआई के साथ अति गंभीर बीमारी आईसीयू वेंटीलेटर सहित 18000 और ₹2000 पीटीआई के साथ आईसीयू वेंटिलेटर के साथ ₹15000 और ₹2000 की पीपीआई के साथ नोट बी एवं सी श्रेणी के नगरों में स्थित सुपर स्पेशलिटी के अस्पताल इंद्रोका 80% एवं 60% शुल्क लेंगे मेरठ के जिला अधिकारी के बालाजी ने बताया है शिकायत करें तीमारदार होगी कार्रवाई अधिक बिल वसूलने की शिकायत जहां भी आ रही है तत्काल उसकी जांच कराकर कार्रवाई कराई जा रही है जिन मरीजों या तीमारदारों को लगता है कि बिल अधिक लिया गया है वह बिल की मूल प्रति के साथ शिकायत दर्ज करा सकते हैं कोई भी कितना बड़ा हो जनता के साथ खिलवाड़ नहीं करेगा यह जिलाधिकारी मेरठ का कहना है 2022 के चुनाव पर अगर फर्क पड़ता है तो इन प्राइवेट अस्पतालों के कारण क्योंकि यह इलाज समय पर नहीं करते और ऑक्सीजन सिलेंडर पर ब्लैक मारी उसके बाद जनता के साथ अनाप-शनाप बिल बनाना इसी कारण जनता का रोष सरकार की तरफ से हटता जा रहा है मेरठ की जनता का कहना है आज मुख्यमंत्री मेरठ में आ रहे हैं उन पर जांच कराकर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए जो कालाबाजारी कर रहे हैं इससे सरकार बदनाम होती है और मालामाल होते हैं प्राइवेट अस्पताल वाले और कालाबाजारी करने वाले शर्म करो कालाबाजारी करने वालों शर्म करो यह मेरठ की जनता का कहना है ।।

।।चेतावनी ।।

माननीय मोदी जी एवं योगी जी अभी भि समय है जो भ्रष्टाचारियो पर लगाम लगाऐ बरना आने बाले चुनावों में आप लोगो कि सरकारे नही बनेगी हम सिस्टम के चौथे स्तंभ है और हमारा काम है कै सही व सत्य सामने लाये और सरकारो को चला रहे और जनता को हकीकतो से रूवरू कराये जो कि यही सत्यता है  और हमारे दौनो पेपरो  व दौनो चैनलो में समय समय पर जोभी सरकारे होती है उनको हकीकतो से रूवरू करते रहते है जो नहीं मानते है तो उनका एड हो गया है जैसे पूर्व में सभी सरकारों को  लिखते रहे खबरो में तो वह लोगो ने हमारी एक भी बात को सही न समझा और जब चुनाव हुए तो बुरी तरह से हार हुई तब भि उन सभी कि अहिम और अहंकार की नीद से नही जागे है तो उन सभी कि हारे आप सभी के सामने है और उसी तरह भाजपाइयों से कहा जा रहा है तो आप सभी कि समझ में नही आ रहा है तो आगे आप लोगो को भि समझ में आजाएगी । हमारा काम है  जोभी सरकारे सत्ता में है उनको सही से रूवरू कराना वो माने तो ठीक है और न माने तोभि ठीक है हमारा काम था सत्य  खबरो से रूवरू कराना सो कराते चले आ रहे है और खबरो के माध्यम से चेतावनियां देते रहेगे ।

।रमेशचंद्र साहू सम्पादक ।

ललित अपराध लाइव न्यूज़ चैनल सह संपादक सुशील रस्तोगी की खास रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here