उत्तर प्रदेश सहारनपुर से खबर24-०52021- 5 खाकी पर कोरोना का कहर एक साल में UP के 157 पुलिसकर्मियों की हुई मौते कोरोनाकाल में एक साल के अंदर लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभा रहे प्रदेश के 157 पुलिसकर्मियों की संक्रमण से मौते हो चुकी है ये लोग पिछले साल से लेकर अब तक ड्यूटी के दौरान ही संक्रमित हुए थे और।

0
191

उत्तर प्रदेश सहारनपुर से खबर२४-०५-२०२१- ५
खाकी पर कोरोना का कहर- एक साल में UP के 157 पुलिसकर्मियों की मौत
कोरोनाकाल में एक साल के अंदर लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभा रहे प्रदेश के 157 पुलिसकर्मियों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। ये लोग पिछले साल से लेकर अब तक ड्यूटी के दौरान ही संक्रमित हुए थे। इलाज के दौरान इन्होंने दम तोड़ दिया। इनमें सिपाही से लेकर दरोगा, इंस्पेक्टर, सीओ, एडिशनल एसपी और डीजी रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं। अकेले वेस्ट यूपी में ही 58 पुलिसकर्मी जान गंवा चुके हैं। पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा मेरठ जोन में 24 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है।
12-12 घंटे तक ड्यूटी करते रहे पुलिसकर्मी..
पिछले साल मार्च में जब लॉकडाउन लगा तो हर काम के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाने लगा। कोरोना अस्पताल से लेकर हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट जोन तक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी। एक-एक पुलिसकर्मी 12-12 घंटे तक ड्यूटी करता रहा। इस बीच, पूरे प्रदेश में करीब 10 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी संक्रमित हुए। पुलिस विभाग के मुताबिक, कोरोना से साल 2020 में 76 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है, जबकि इस साल 1 जनवरी से लेकर अब तक 81 पुलिसकर्मी जान गंवा चुके हैं।
गाजियाबाद से बड़ी ब्लैक-व्हाइट के बाद अब येलो फंगस ने दी दस्तक आसपास की गंदगी की वजह से फैलता है येलो फंगस।
NCR का पहला मामला गाजियाबाद में आया सामने।
डॉक्टर्स के मुताबिक ब्लैक-व्हाइट से येलो फंगस ज्यादा खतरनाक।
शरीर में सुस्ती, कम भूख लगना, वजन कम होना इसके प्रमुख लक्षण कोरोना ने मचाया कहर तीन लाख से ज्यादा मौते, ब्राजील, अमेरिका के बाद भारत में सबसे ज्यादा मौतें, विदेश मंत्री पहुँचे अमेरिका वैक्सीन को लेकर दौराअहम

तपेंद्र सिंह राजपूत ब्यूरो चीफ आगरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here