उत्तर प्रदेश हरदोई जिले से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है प्रकाश मे वो है यहां पर 25 दिन पहले मिले अज्ञात युवक के शव को लेकर दो परिवार अपना अपना दावा प्रस्तुत कर रहे हैं

0
207

उत्तर प्रदेश हरदोई जिले से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है प्रकाश मे वो है यहां पर 25 दिन पहले मिले अज्ञात युवक के शव को लेकर दो परिवार अपना अपना दावा प्रस्तुत कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस भी हलकान है. एक परिवार आज एसपी आफिस पहुंचा और बताया कि शव उसके परिवार का है जबकि अल्लीपुर निवासी एक महिला ने अपना बेटा बताते हुए गांव के कुछ लोगों पर हत्या का मुकदमा भी दर्ज कराया था. अब उस शव पर उन्नाव जिले के एक परिवार ने दावा प्रस्तुत कर दिया है. एएसपी ने बताया कि डीएनए कराया जा रहा है और उसके बाद ही सत्यता पता चल सकेगी.

क्या है पूरा मामला?
दरअसल जिले के कासिमपुर थाना क्षेत्र के पल्लेपार गांव के पास गेहूं के खेत में 12 मार्च को लावारिस शव मिला था. इसी थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव निवासी एक महिला ने अपने पुत्र का शव होने का दावा कर अंतिम संस्कार कर दिया था. इसके बाद जमीन के विवाद में कुछ लोगों के विरुद्ध कासिमपुर थाने में मामला दर्ज करा दिया था. घटना के 25 दिन बाद उन्नाव जनपद के थाना बेहटा मुजावर के सल्लाखेड़ा गांव निवासी रजनीश ने शव अपने बड़े भाई राजू का होने का दावा किया है.

वह बृहस्पतिवार को कासिमपर थाने पहुंचा और पुलिस को दिए प्रार्थनापत्र में बताया कि भाई राजू ने तीन वर्ष पहले बेनीगंज कोतवाली के कोरोकला निवासी सुमन से प्रेम विवाह किया था.आज सुमन भी एसपी ऑफिस पहुंची और बताया कि शव उसके पति का है. राजू महाराष्ट्र में नौकरी करता था जहां से कुछ दिन पहले सीधे ससुराल आया था. चार मार्च को परिवार के ही कुछ लोगों ने राजू को फोन करके बुलाया था.

इसके बाद से राजू लापता है. सुमन ने 12 मार्च को कोतवाली में राजू की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. 12 मार्च को पल्लेपार में शव मिलने की सूचना पर भाभी के साथ थाने पहुंचकर घटना स्थल से मिले जींस के कपड़े के टुकड़े, बेल्ट, सैंडल व माला की पहचान की जो भाई राजू के ही हैं. एएसपी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि डीएनए जांच कराई गई है उसके बाद ही पता चल सकेगा कि शव किसका है.

सुयश दीक्षित
सह सम्पादक
न्याय सारथी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here