उ प्र डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की समीक्षा बैठक

0
201

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की समीक्षा बैठक

उत्तर प्रदेश बहराइच 24 फरवरी। मंगलवार को देर शाम जिलाधिकारी शम्भु कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित केन्द्र पुरोनिधानित ‘‘प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना’’ के तहत कार्ययोजना 2021-22 के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक की में विभिन्न उपयोजनाओं के अन्तर्गत 102 लाभार्थियों को रू. 1398.431 लाख की कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया। जिसमें रू. 690.807 लाख का अनुदान देय है तथा रू. 707.624 लाख का लाभार्थी अंश लाभार्थियों को वहन करना होगा।
जिलाधिकारी श्री कुमार ने परियोजना निदेशक को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत संचालित परियोजनाओं के क्रियान्वयन का सत्यापन करा लिया जाय। उन्होंने प्रभारी सहायक निदेशक मत्स्य को निर्देश दिया कि मत्स्य विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं एवं कार्यक्रमों से सम्बन्धित शासनादेशों की प्रतियाॅ जिले के समस्त उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को उपलब्ध करा दी जाय ताकि मत्स्यपालन के पट्टाधारकों को विभागीय योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रेरित कर सकें। साथ ही लेखपालों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जा सके।
बैठक का संचालन प्रभारी सहायक निदेशक मत्स्य प्रमोद कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, नानपारा के सूरज पटेल आईएएस, कैसरगंज के महेश कुमार कैथल, पयागपुर के कीर्ति प्रकाश भारती, महसी के एस.एन. त्रिपाठी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राम आसरे वर्मा व बाबू राम, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. अनिल कुमार सिंह, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी, लीड बैंक प्रबन्धक अमित गौरव, प्रगतिशील मत्स्यपालक आशा राम सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here