उ प्र बहराइच निर्वाचन व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक

0
271

निर्वाचन व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक

उत्तर प्रदेश बहराइच 24 फरवरी। जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने मंगलवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए तैनात किये गये प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में अब तक की गयी तैयारियों की गहन समीक्षा की। जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन जैसे अतिमहत्वपूर्ण कार्य को आयोग की मंशानुरूप सम्पन्न कराये जाने को एक चुनौती के रूप में स्वीकार करें तथा यह सुनिश्चित करें कि सभी कार्य समयबद्धता के साथ अन्जाम दिये जायें।
सामान्य निर्वाचन की विभिन्न व्यवसथाओं के लिए नियुक्त किये गये प्रभारी अधिकारियों से एक-एक कर जिलाधिकारी ने अब तक की गयी प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए संतोष व्यक्त किया। श्री कुमार ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक स्तर पर आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन के सम्बन्ध में सौपी गयी जिम्मेदारियों को पूरा करने में अपने-अपने अनुभव का भी फायदा उठायें।
बैठक के दौरान खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि शत-प्रतिशत मजदान केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण कर भवन, शौचालय, रैम्प, पेयजल, बाउण्ड्रीवाल, मतदान केन्द्र तक आने वाले रास्तों इत्यादि को दुरूस्त करा दिया जाय। श्री कुमार ने सुव्यस्थित ढंग से सामान्य निर्वाचन को सम्पन्न कराये जाने हेतु रूट चार्ट, कम्युनिकेशन प्लान, सेक्टर व ज़ोन के गठन, कार्मिक व्यवस्था, प्रशिक्षण स्थल के चयन इत्यादि की कार्यवाही समय रहते पूर्ण कर ली जाय। यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में निर्देश दिया गया कि जनपद के लिये सभी प्रकार के वाहनों का आंकलन आवश्यकतानुसार कर लिया जाय।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अन्य व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की और नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया कि सौंपे गये कार्यो को समय से पूर्ण कराएं और आवश्यकतानुसार उसकी रिपोर्टिंग भी समय से करते रहें। जिलाधिकारी ने कहा कि उन्हें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि सभी अधिकारी जिन्हें पूर्व में भी ऐसे चुनौतीपूर्ण कार्याे को सम्पन्न कराये जाने का अनुभव, त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के लिए सौपी गयी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर जनपद में फ्री एण्ड फेयर इलेक्शन सम्पन्न करायेंगे।
बैठक का संचालन अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, नानपारा के सूरज पटेल आईएएस, कैसरगंज के महेश कुमार कैथल, पयागपुर के कीर्ति प्रकाश भारती, महसी के एस.एन. त्रिपाठी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राम आसरे वर्मा व बाबू राम, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. अनिल कुमार सिंह, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) देवेन्द्र कुमार सहित विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु नामित प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here