उ प्र मेरठ के बड़े कारोबारियो कि बल्ले बल्ले और छोटे कारोबारियों पहुंचे भुकमरी कि कगार पर जीवन बिताना हो रहा मुसकिल ।

0
292

उ प्र मेरठ के बड़े कारोबारियो कि बल्ले बल्ले और छोटे कारोबारियों पहुंचे भुकमरी कि कगार पर जीवन बिताना हो रहा मुसकिल ।।

उत्तर प्रदेश मेरठ कोरोना मैं किसी का नुकसान तो कोई पहुंचा बहुत ऊंची तरक्की पर

एक नजर मेरठ के कोरोना पर
पूरे शहर में लोक डाउन 22 मार्च 2020 किसी ने कमाए अना धुन पैसे किसी की दुकान भी नहीं खुली और कर्जदार हो गया

मेरठ की अगर हम बात करते हैं तो बड़े-बड़े स्टोर बड़े-बड़े मार्बल बड़े-बड़े पिलाई की फैक्ट्री एलमुनियम के पाइप की फैक्ट्रियां बराबर चलती रही और दुकान के पीछे से गेट बना कर सप्लाई चलती रही नुकसान हुआ केवल मेरठ के छोटे दुकानदारों का जिसमें किराना स्टोर सब्जी वाला ठेलेवाला खोमचे वाला चाउमीन वाला जो कि अभी तक भी अपने लेवल पर नहीं आए छोटे दुकानदारों के चालान काटे अलमुनियम फैक्ट्री मार्बल वालों के कोई चालान नहीं कटा मुकदमे कायम हुए दुकानदारों पर
अब एक नजारा आप देख सकते हैं कि सारे त्यौहार खत्म हो चुके अब बच्ची केवल रक्षाबंधन और बकरा ईद इस पर भी शनिवार इतवार पूर्ण लॉकडाउन जिसके चलते मेरठ के व्यापारियों में रोष है क्या बीयर और शराब की दुकान आवश्यक सेवाएं में आती है नहीं आती लेकिन किराना स्टोर हलवाई की दुकान कौन से वाले चाऊमीन वाले कपड़े वाले जो बहन बेटी के लिए कपड़े भी नहीं खरीद सकता क्योंकि यह रक्षाबंधन और चीजों का त्यौहार एक ऐसा होता है जिसमें बहन बेटी का सीन धारा जाता है उसके लिए भी मेरठ की जनता का माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार से एक सवाल कि क्या आवश्यक सेवाएं में बीयर और शराब की दुकान आती हैं तो हलवाई और कौन से वाले और कपड़े वाले और किराना स्टोर वाले क्यों नहीं मेरठ के व्यापारियों में रोष मेरठ का व्यापारी मांगता है माननीय मुख्यमंत्री से शनिवार इतवार को दुकान खोलने की अनुमति और चाहता है कि रात्रि 10:00 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति दी जाए जिसके कारण वह अपने बच्चों का लालन पोषण कर सके क्योंकि वह सारे व्यापारी ऐसे हैं जिन्होंने बैंक से कर्ज ले रखा है

उत्तर प्रदेश ललित अपराध लाइव न्यूज़ चैनल संपादक सुशील रस्तोगी की खास रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here