ऊंचाहार,रायबरेली। भू माफियाओं द्वारा ऊंचाहार नगर में तालाब की बेशकीमती सुरक्षित भूमि को जेसीबी मशीन से बराबर करा कर प्लाटिंग करके विक्रय किया जा रहा है।

0
233

ऊंचाहार,रायबरेली। भू माफियाओं द्वारा ऊंचाहार नगर में तालाब की बेशकीमती सुरक्षित भूमि को जेसीबी मशीन से बराबर करा कर प्लाटिंग करके विक्रय किया जा रहा है।
नगर पंचायत के राजू ने उच्च न्यायालय मुकदमा में आरोप लगाया है कि नगर के ही कुछ भू माफियाओं द्वारा लोगों के उपयोग के लिए वर्षों से नगर में सुरक्षित रहे बेशकीमती तालाब की भूमि फिर मुहल्ला वासियों के द्वारा बेसहारा पशुओं को पानी पिलाना नहलाना तथा लोगों द्वारा उसमें से मिट्टी निकाल कर घरों की मरम्मत करने का काम किया जाता था। कुछ समय से भू माफियाओं द्वारा पैसे की भूख के कारण सरकार की सुरक्षित भूमि को ही एनटीपीसी की राख डालकर जेसीबी मशीन से बराबर कराया गया जिसका ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी तथा मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी लेकिन भू माफियाओं के आगे किसी की एक न चली और उस पार प्लाटिंग करके भूमि का विक्रय किया जा रहा है। मोहल्ला निवासी राजू पुत्र पन्नालाल ने हाईकोर्ट में पीआइएल दाखिल किया था कि गाटा संख्या 2490 तालाब है। जिसमें वर्षों से मछली पालन किया जा रहा है। लेकिन नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रति ने दबंगों से सांठगांठ कर अवैध निर्माण शुरू किया है। स्थानीय प्रशासन से शिकायत के बाद कार्रवाई नहीं हो रही है। पीआईएल राजू बनाम राज्य व अन्य संख्या सिविल नंबर  16910/2020 में दिनांक 14 अक्टूबर 2020 को हाईकोर्ट ने याचिका को निस्तारित करते हुए एसडीएम को मामले में आवश्यक  कार्रवाई के लिए आदेशित किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here