ग्वालियर मध्य प्रदेश मे डिकल व चिकित्सा विभाग के सभी चिकित्सक इस संकट की घड़ी में पूर्ण निष्ठा के साथ करें कार्य : संभागायुक्त  

0
317

 

ग्वालियर मध्य प्रदेशमे डिकल व चिकित्सा विभाग के सभी चिकित्सक इस संकट की घड़ी में पूर्ण निष्ठा के साथ करें कार्य : संभागायुक्त

संभागायुक्त एवं एडीजी ने ली जिले के सभी विभागों के अधिकारियों की उच्चस्तरीय बैठक

कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की

उच्च शिक्षा एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग व मेडिकल से जुड़े सभी चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ इस संकट की घड़ी में पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करें तथा अपने देश को इस संकट से निजात दिलाने में महती भूमिका निभाएं । उक्त आशय की अपील आज संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा के लिए आयोजित जिले के अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक में दिए ।

मोती महल स्थित स्मार्ट सिटी के कंट्रोल एवं कमांड सेंटर में आयोजित बैठक में एडीजी श्री राजा बाबू सिंह, कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर श्री किशोर कन्याल , सीईओ स्मार्ट सिटी श्री महिप तेजस्वी, अपार आयुक्त नगर निगम श्री नरोत्तम भार्गव सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी मेडिकल कॉलेज के डीन एवं आबकारी विभाग के अधिकारी व अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।

बैठक में संभागीय आयुक्त श्री ओझा ने जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन, नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के सहयोग से की जा रही कार्यवाही की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य विभाग एवं चिकित्सा विभाग वह मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार से सैनिटाइजर मास्क इत्यादि से संबंधित व अन्य मेडिकल से संबंधित किसी भी सामग्री की कोई कमी नहीं आनी चाहिए इस कार्य में चिकित्सा शिक्षा विभाग अपनी अग्रणी भूमिका निभाएं तथा लोगों को इस संकट की घड़ी में समझाएं व हर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराएं ।

संभागायुक्त श्री ओझा ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार व वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही हेतु जो भी निर्देश दिए जा रहे हैं उनका सभी शहरवासी पालन करें यह सुनिश्चित करें ।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नागरिकों को समझाएं कि वह घबराए नहीं ना ही किसी प्रकार से पैनिक करें यह संकट की घड़ी अवश्य है लेकिन सावधानियां अपनाकर इस संकट से हम सभी निकल सकते हैं इसके लिए सभी नागरिक जिला प्रशासन का सहयोग करें तथा जो भी आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं उनका पालन करें ।

बैठक में संभागायुक्त श्री ओझा एवं एडीजी श्री राजा बाबू सिंह ने सभी अधिकारियों को अन्य आवश्यक निर्देश दिए तथा शहर की विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा ।i

सुयश दीक्षित
मंडल बेउरो चीफ
ग्वालियर चम्बल संभाग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here