छतरपुर से राजाराम साहू की खास रिपोर्ट 💠थानाप्रभारी ने विधालय में जाकर बच्चों को पढ़ाया यातायात का पाठ।। घुवारा//तहसील घुवारा अंतर्गत ग्राम बमनोरा कला के शासकीय हायर सेंकडरी स्कूल में मंगलबार दोपहर करीब 1 बजे थानाप्रभारी एंव हमराही के साथ पहुच कर स्कूली बच्चों को यातायात के नियमो को लेकर पाठ पढ़ाया गया 💠

0
244

थानाप्रभारी ने विधालय में जाकर बच्चों को पढ़ाया यातायात का पाठ।।

घुवारा//तहसील घुवारा अंतर्गत ग्राम बमनोरा कला के शासकीय हायर सेंकडरी स्कूल में मंगलबार दोपहर करीब 1 बजे थानाप्रभारी एंव हमराही के साथ पहुच कर स्कूली बच्चों को यातायात के नियमो को लेकर पाठ पढ़ाया गया ।।
जैसा कि विदित है जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ के निर्देशन में जिले के समस्त थाना प्रभारियों को आदेशित करते हुए दुर्घटनाओं पर काबू पाने हेतु यातायात सप्ताह अभियान चलाया जा रहा है।
जिस पर थाना प्रभारी संजय बेदिया ने स्कूल पहुच कर सामूहिक रूप से यातायात का बच्चों को नियम बताए ।
जिसमे बच्चों को बर्तमान समय मे हो रही घटनाओं के बारे में बताया ।
साथ ही सड़क दुर्घटनाओं से निजात पाने हेतु नियम कायदों पर जोर डाला और बताया कि सड़क पर वाई ओर चलना चाहिए।
साथ ही मोटरसाइकल चालते समय हेलमेट एंव कार चार पहिया चलाते समय सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए हेलमेट व सीट बेल्ट एंव शराब पीकर वाहन ना चलाने का सन्देश दिया साथ ही सभी बच्चों को मोटरसाइकल पर तीन सवारी बैठकर वाहन ना चलाने की सलाह दी है।।

इस अभियान में मौजूद विधालय के प्राचार्य बीरेंद्र यादव, आरक्षक तरुण विश्वकर्मा,देव सूर्यवंशी,अखंड प्रताप,रत्नेश दांगी के साथ स्कूल के समस्त शिक्षक रहे ।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here