जिला ब्यूरो नितिन शर्मा की रिपोर्ट मध्य प्रदेश जिला छिंदवाड़ा तहसील सौसर श्रीकृष्ण जन्म प्रसंग में जमकर झूमे श्रद्धालु वैकुंठवासी केशवराव महाराज खंडाईत की स्मृति में भागवत कथा के चतुर्थ दिन श्रीकृष्ण जन्म प्रसंग हुआऔर ।

0
119

जिला ब्यूरो नितिन शर्मा की रिपोर्ट
मध्य प्रदेश जिला छिंदवाड़ा तहसील सौसर
श्रीकृष्ण जन्म प्रसंग में जमकर झूमे श्रद्धालु

वैकुंठवासी केशवराव महाराज खंडाईत की स्मृति में भागवत कथा के चतुर्थ दिन श्रीकृष्ण जन्म प्रसंग हुआ

रामाकोना। संतो की नगरी श्री तीर्थ क्षेत्र, संत हिरामन महाराज, संत वाताजी महाराज की कर्म भूमि ग्राम रामाकोना में वैकुंठवासी हभप स्वर्गीय केशवराव जी महाराज खंडाईत की स्मृति में खंडाईत परिवार द्वारा आयोजित, गभा शांताबाई केशवराव खंडाईत की प्रमुख उपस्थिति में श्रीमदभागवत कथा में भगवान श्रीकृष्ण की जन्म कथा का प्रसंग सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। कथा व्यास भागवताचार्य हभप सेवकराम भकने ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने अपने भक्तों का उद्धार व पृथ्वी को दैत्य शक्तियों से मुक्त कराने के लिए अवतार लिया था। उन्होंने कहा कि जब-जब पृथ्वी पर धर्म की हानि होती है, तब-तब भगवान धरती पर अवतरित होते हैं।
विट्ठल मंदिर परिसर पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का प्रसंग व उनके जन्म लेने के गूढ़ रहस्यों को कथा व्यास ने बेहद संजीदगी के साथ सुनाया। कथा प्रसंग सुनाते हुए कथा व्यास ने बताया कि जब अत्याचारी कंस के पापों से धरती डोलने लगी, तो भगवान कृष्ण को अवतरित होना पड़ा। सात संतानों के बाद जब देवकी गर्भवती हुई, तो उसे अपनी इस संतान की मृत्यु का भय सता रहा था। भगवान की लीला वे स्वयं ही समझ सकते हैं। भगवान कृष्ण के जन्म लेते ही जेल के सभी बंधन टूट गए और भगवान श्रीकृष्ण गोकुल पहुंच गए। कथा का संगीतमयी वर्णन सुन श्रद्धालुगण झूमने लगे।
श्रीकृष्ण जन्म के प्रसंग के दिन रामकृष्णा खंडाईत तथा वर्षा खंडाईत ने यजमान की भूमिका निभाई।
इस अवसर पर संगीतमय भागवत में चार चांद लगाने का कार्य अपनी शुरूली आवाज से किशोर चौधरी, चेतन रुंघे ने सबका मन मोह लिया साथ ही राकेश चौधरी, नीलेश खोड़के, अश्विन गुर्वे, ने वाद्ययंत्र बजाकर सभी श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इस अवसर पर युवा सामाजिक कार्यकर्ता एवम पत्रकार आकाश खंडाईत, आशीष खंडाईत, लक्ष्मण खंडाईत, राम खंडाईत, टिना खंडाईत, पूजा खंडाईत, गौरवी खंडाईत, कल्याणी खंडाईत, भूषण धुंडे चेतन धुंडे, जगन्नाथ गौतम, देवराज रुंघे, वसंतमहाराज पोपटे, जयदेव गुर्वे, अजय वानखड़े, विट्ठल रूखमणी मंदिर समिति, काकड़ आरती उत्सव समिति का विशेष सहयोग रहा तथा सैकड़ो की संख्या में श्रोतागण उपस्थित थे ।।नितिन शर्मा जिला ब्यूरो चीफ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here