झाँसी। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ लगातार जिलों में दौरा कर रहे हैं और कोविड नियंत्रण के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा भी कर रहे हैं। रविवार 23 मई को उनका बुंदेलखंड में दौरा तय किया गया है । पहले वे झांसी आएंगे और यहां के बाद उन्हें बांदा जाना है।

0
172

झाँसी। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ लगातार जिलों में दौरा कर रहे हैं और कोविड नियंत्रण के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा भी कर रहे हैं। रविवार 23 मई को उनका बुंदेलखंड में दौरा तय किया गया है । पहले वे झांसी आएंगे और यहां के बाद उन्हें बांदा जाना है

मुख्यमंत्री रविवार को पूर्वान्ह 10.55 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरेंगे और अपरान्ह 14.35 बजे बाँदा के लिए रवाना होंगे। कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री लगातार प्रदेश के दौरे पर हैं। अब तक वह एक दर्जन से अधिक जिलों की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर निर्देश जारी कर चुके हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 10.55 बजे झांसी आएंगे और इसके बाद वह इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण करेंगे। 11.20 बजे वह आयुक्त सभागार पहुचेंगे और वहाँ मण्डल के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व मेडिकल कालेज झांसी के अधिकारियों से समीक्षा करेंगे। 12.35 से 13.45 बजे तक वह एक गाँव का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। 13.55 बजे वापस सर्किट हाउस आएगे। लगभग 30 मिनट रुकने के बाद वह 14.35 बजे पुलिस लाइन से बाँदा के लिए उड़ान भरेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here