झाँसी में कोरोना महामारी के दौरान पुलिया नंबर 9 में नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहे वैक्सीन कार्य मे सिविल डिफेंस के स्वयमसेवको की ड्यूटी का निरीक्षण झाँसी सिविल डिफेंस के लोकप्रिय अधिकारी वरिष्ठ सहायक उप नियंत्रक मनोज वर्मा ने किया

0
134

आज झाँसी में कोरोना महामारी के दौरान पुलिया नंबर 9 में नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहे वैक्सीन कार्य मे सिविल डिफेंस के स्वयमसेवको की ड्यूटी का निरीक्षण झाँसी सिविल डिफेंस के लोकप्रिय अधिकारी वरिष्ठ सहायक उप नियंत्रक मनोज वर्मा ने किया और सेंटर पर मौजूद स्वयमसेवको की मुस्तैदी देखकर उनकी जमकर तारीफ की।

वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक मनोज वर्मा ने बताया कि झाँसी के विभिन्न क्षेत्रों में वैक्सिनेशन का कार्य जोरो से चल रहा है। विभिन्न सेंटर पर उस क्षेत्र की जनता वैक्सीन लगवा रही है और इन्ही सेंटरों पर सिविल डिफेंस के स्वयमसेवक वैक्सिनेशन टीम के सहयोग के लिए मौजूद है। नागरिक सुरक्षा के स्वयमसेवक सेंटर पर भीड़ इकट्ठी नही होने दे रहे है साथ ही वैक्सीन ले लिए आये लोगो को सोशल डिस्टेंस के साथ खड़ा किया जा रहा है। इसके साथ ही वैक्सीन लगवाने के बाद लोग क्या करे और क्या न करे ये भी बताया जाता है।

पोस्ट नंबर 2 के डिप्टी पोस्ट वार्डन कालका प्रसाद ने बताया कि पोस्ट के स्वयमसेवक सुबह 10 बजे से कार्य खत्म होने तक मौजूद रहते है। प्रतिदिन लगभग 150 वैक्सीन लग रही हैं।

निरीक्षण के बाद सहायक उपनियंत्रक मनोज वर्मा व डिप्टी डिवीज़नल वार्डन अम्बिका प्रसाद श्रीवास्तव के नेतृत्व में सुनरयाना बाजार में सब्जी विक्रेताओं को मास्क लगाने के लिए जागरूक किया गया तथा जिन दुकानदारों और राहगीरों ने मास्क नही लगा रखा था उन्हें मास्क प्रदान किया गया। नागरिक सुरक्षा की टीम ने स्थानीय लोगो को बड़ी संख्या में मास्क वितरित किये।

इस अवसर पर घटना नियंत्रण अधिकारी प्रगति शर्मा, उमाचरण गुप्ता, पोस्ट वार्डन जगमोहन कश्यप, राजेश कुमार, सेक्टर वार्डन रविन्द्र, श्यामलाल, राहुल कुमार, कुसुम, मालती वर्मा, विशाल श्रीवास, रविप्रकाश व फायर फाइटर सुनीता, विकास श्रीवास, वीरू चौधरी, रतनलाल, मनोज कुमार यादव सहित कई स्वयमसेवको ने सहयोग प्रदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here