झारखंड देवघर में साइबर के द्वारा ठगी करने बालो को रंगेहाथों पकड़ा13 लोगो को जो साइबर अपराधियों के पास से भारी मात्रा में समग्री के साथ हुआ खुलासा और।

0
267

झारखंड देवघर में साइबर  के द्वारा ठगी करने बाले 13 लोग साइबर अपराधी गिरफ्तार,जिनके पास से 23 मोबाइल, 35 सिम कार्ड, 6 एटीएम, 5 पासबुक समेत 22 हजार रुपये कैश बरामद हुआ और।

देवघर पुलिस ने साइबर ठगी के विरुद्ध में चलाए जा रहे अभियान के तहत 13 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी सारठ, मारगोमुण्डा, देवीपुर, पालाजोरी एवं सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र से की गई है। सोमवार को इस बाबत आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में देवघर एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर की गयी। इन साइबर अपराधियों के पास से 23 मोबाइल, 35 सिम कार्ड, 6 एटीएम, 5 पासबुक समेत 22 हजार रुपये कैश बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में 22 वर्षीय पिंटु शर्मा, 23 वर्षीय जमीर अंसारी, 35 वर्षीय सुल्तान अंसारी, 20 वर्षीय सोहेल अंसारी, 26 वर्षीय रिजवान अंसारी, 45 वर्षीय कारु मंडल, 30 वर्षीय बंकु दास, 20 वर्षीय दिलीप दास, 27 वर्षीय रोहित कुमार दास, 20 वर्षीय राजेश कुमार दास, 21 वर्षीय शंकर दास, 23 वर्षीय गणेश दास और 19 वर्षीय अनुप कुमार दास का नाम शामिल है। एसपी ने बताया कि बंकु दास व दिलीप दास सेज भाई हैं। गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों द्वारा साइबर ठगी की घटना को अंजाम देने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाया जाता था। साइबर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर फोन करते हैं, उन्हें बताते हैं कि उनका एटीएम बंद होने वाला है। केवाइसी अपडेट कराने के नाम पर भी ठगी की जाती है। इन अपराधियों द्वारा साइबर ठगी के लिए गूगल पे का भी सहारा लिया जाता था। इन साइबर अपराधियों द्वारा वर्चुअल पेमेंट एड्रेस के माध्यम से भी ठगी की जाती थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here