झारखंड देवघर में 105अपराधियों को जेल भेजा जा चुका है जो लोग भोलीभाली जनता को लूटने बालो से बचाया गया है ।।

0
229

देवघर पुलिस ने 12 साइबर अपराधियो को किया गिरफ्तार,दो चारपहिया और एक मोटरसाइकिल सहित कई समान किया बरामद।

झारखंड के देवघर पुलिस को एक फिर बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। लगातार साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे इस अभियान में आज फिर 12 साइबर अपराधियो को धर दबोचा गया है। पुलिस कप्तान अश्विनी कुमार सिन्हा के नेतृत्व में चलाया जा रहा इस अभियान में दो टीम गठित की गई थी जिसमे विभिन्न थाना प्रभारियों को नियुक्त किया गया था। जिसमे की सारठ,चित्रा और पथरोल थानां इलाके के लाकरा,खोन्दा,मोहलीडीह,लेड़वा से 7 साइबर अपराधी तो मोहनपुर थानां इलाके से टेलभंगा बुढियारी से 5 साइबर को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से 41 मोबाइल फोन,52 सिमकार्ड,7 पासबुक,15 एटीएम,2 मोटरसाइकिल,एक स्कॉर्पियो और एक बोलेरो भी बरामद किया गया है।

बहरहाल,गिरफ्तार 12 साइबर अपराधीयो द्वारा भोले भाले जनता से फर्जी मोबाइल नंबर से लोगो को फोन कर एटीएम बन्द होने केवायसी अपडेट करने फोनपे पेटीएम रिक्वेस्ट भेजकर गूगल पर विज्ञापन देकर रिमोट एक्सेस एप डाउनलोड कराकर ओटीपी प्राप्त कर साइबर ठगी का काम करता था। वही बताते चले कि बीते डेढ़ महीने में अबतक 105 साइबर अपराधियो को देवघर पुलिस सलाखों के पीछे धकेल चुकी है। ऐसे में पुलिसिया खोफ से साइबर अपराधियो में हड़कंप है।

झारखंड देवघर पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा एवं और भी जो भी टीमे साथ में काम कर रही है अपराधियों को पकड़ ने के लिए वह बहुत ही सही कार्य करते जा रहे है पुलिस अधीक्षक जी जो लोग सायवर सेल का जो दुर्उपयोग किया जा रहा है जिस पर मान्यवर हमारे पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा जी के द्वारा जो कार्य किया जा रहा है अपराधियों को पकड़ पकड़ कर जेल भेजा जा रहा है वह बहुत ही सरायहनिये कार्य किया जा रहा है जो दुनियाभर के पुलिस अधीक्षको में से यह भी एक है जो राष्ट्रीय हित एवं जनहित में कार्य करते चले जा रहे है और भोलीभाली जनता को लुटने से बचाने का कार्य करते चले जा रहे है अगर इसी तरह सभी प्रदेशों के पुलिस अधीक्षक कार्य करेगे तो बहुत ही सही काम होगा और जिस उद्देश्य से यह बर्दी पहनी है उसका भी कर्तव्य का पालन हो जायेगा ।हम ललित अपराध लाइव न्यूज चैनल एवं ns newsटीम माननीय प्रधानमंत्री जी से आग्रह करते है के पुलिस अधीक्षक एवं समस्त टीम को स्पेशल सुबधाये दी जाय और प्रमोशन भी किये जाए ।आर सी साहू सम्पादक।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here