दिल्ली एवं नेपाल भारत की खुली सीमा को लेकर सत्तारूढ घटक दल के सांसद के बयान का नेपाली कांग्रेस की सांसद चंदा चौधरी ने जताई गंभीर आ

0
85

दिल्ली एवं नेपाल भारत की खुली सीमा को लेकर सत्तारूढ घटक दल के सांसद के बयान का नेपाली कांग्रेस की सांसद चंदा चौधरी ने जताई गंभीर

नेपाल भारत की खुली सीमा को लेकर सत्तारूढ घटक दल के सांसद के बयान का नेपाली कांग्रेस की सांसद चंदा चौधरी ने जताई गंभीर आपत्ति

(नेपाल):- नेपाल की सत्तारूढ गठबन्धन के सबसे बडे घटक दल नेपाल कम्यूनिष्ट पार्टी (एमाले) के संसदीय दल के प्रमुख सचेतक महेश बतोला द्वारा कथित तौर पर नफरत फैलाने वाले बयान का नेपाल भारत महिला मैत्री संघ द्वारा खंडन किया गया है। । संघ की अध्यक्ष, सांसद तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदा चौधरी ने एमाले नेता के बयान को आपत्तिजनक बताते हुए इसकी घोर भर्त्सना की है।

एक बयान जारी करते हुए पूर्व मंत्री चौधरी ने कहा कि नेपाल और भारत के बीच रहे जन-जन के संबंध को खत्म करने के लिए नेपाल के कम्यूनिष्ट नेता का यह बयान आम नेपाली जनता की भावनाओं के खिलाफ है।

उन्होंने कहा कि काठमांडू में रहकर चीन के सह पर राजनीति करने वाले और कार्ल मार्क्स, लेनिन और माओ को अपना आदर्श मानने वाले वामपंथी नेताओं के नेपाल और भारत के बीच रहे अभूतपूर्व संबंध पर प्रहार करना लाजिमी है।

नेपाल भारत के बीच मैत्री को और अधिक सुदृढ करनै के लिए पिछले डेढ दशक से लगातार सक्रिय रही चन्दा चौधरी ने कहा कि ना तो वो व्यक्तिगत रूप से और ना ही उनकी पार्टी नेपाली कांग्रेस कभी भी इस बात को सोच सकती है कि दोनों देशों के बीच दुश्मन केशों की तरह दीवार खडी की जाए। चौधरी ने आरोप लगाया कि जो लोग दोनों देशों के बीच के सीमाओं को तार से घोरने की बात करते हैं वो वहां की जमीनी हकीकत को नहीं समझते हैं।

चन्दा चौधरी ने अपने बयान में कहा कि नेपाल और भारत के बीच जो संबंध पूरी दुनियां से अलग है उसका एकमात्र आधार हमारी खुली सीमा है। उन्होंने कहा कि खुली सीमा के कारण हमारा जन जन का संबंध है और खुली सीमा के कारण ही युगों युगों से चलते आ रहे धार्मिक, पौराणिक, आध्यात्मिक, पारिवारिक, सामाजिक आर्थिक संबंध सब टिका हुआ है।

दो बार नेपाल सरकार में मंत्री रह चुकी चौधरी का कहना है कि नेपाल भारत के बीच के संबंध को राजनीतिक रूप से कमजोर करने के लिए षडयंत्र के तहत वामपंथी नेता इस तरह का बयानबाजी करते रहते हैं। उन्होंने मांग की है कि सत्तारूढ़ दल के प्रमुख सचेतक के द्वारा इस तरह के आपत्तिजनक बयान का प्रधानमंत्री को संज्ञान लेना चाहिए।

पत्ति

(नेपाल):- नेपाल की सत्तारूढ गठबन्धन के सबसे बडे घटक दल नेपाल कम्यूनिष्ट पार्टी (एमाले) के संसदीय दल के प्रमुख सचेतक महेश बतोला द्वारा कथित तौर पर नफरत फैलाने वाले बयान का नेपाल भारत महिला मैत्री संघ द्वारा खंडन किया गया है। । संघ की अध्यक्ष, सांसद तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदा चौधरी ने एमाले नेता के बयान को आपत्तिजनक बताते हुए इसकी घोर भर्त्सना की है।

एक बयान जारी करते हुए पूर्व मंत्री चौधरी ने कहा कि नेपाल और भारत के बीच रहे जन-जन के संबंध को खत्म करने के लिए नेपाल के कम्यूनिष्ट नेता का यह बयान आम नेपाली जनता की भावनाओं के खिलाफ है।

उन्होंने कहा कि काठमांडू में रहकर चीन के सह पर राजनीति करने वाले और कार्ल मार्क्स, लेनिन और माओ को अपना आदर्श मानने वाले वामपंथी नेताओं के नेपाल और भारत के बीच रहे अभूतपूर्व संबंध पर प्रहार करना लाजिमी है।

नेपाल भारत के बीच मैत्री को और अधिक सुदृढ करनै के लिए पिछले डेढ दशक से लगातार सक्रिय रही चन्दा चौधरी ने कहा कि ना तो वो व्यक्तिगत रूप से और ना ही उनकी पार्टी नेपाली कांग्रेस कभी भी इस बात को सोच सकती है कि दोनों देशों के बीच दुश्मन केशों की तरह दीवार खडी की जाए। चौधरी ने आरोप लगाया कि जो लोग दोनों देशों के बीच के सीमाओं को तार से घोरने की बात करते हैं वो वहां की जमीनी हकीकत को नहीं समझते हैं।

चन्दा चौधरी ने अपने बयान में कहा कि नेपाल और भारत के बीच जो संबंध पूरी दुनियां से अलग है उसका एकमात्र आधार हमारी खुली सीमा है। उन्होंने कहा कि खुली सीमा के कारण हमारा जन जन का संबंध है और खुली सीमा के कारण ही युगों युगों से चलते आ रहे धार्मिक, पौराणिक, आध्यात्मिक, पारिवारिक, सामाजिक आर्थिक संबंध सब टिका हुआ है।

दो बार नेपाल सरकार में मंत्री रह चुकी चौधरी का कहना है कि नेपाल भारत के बीच के संबंध को राजनीतिक रूप से कमजोर करने के लिए षडयंत्र के तहत वामपंथी नेता इस तरह का बयानबाजी करते रहते हैं। उन्होंने मांग की है कि सत्तारूढ़ दल के प्रमुख सचेतक के द्वारा इस तरह के आपत्तिजनक बयान का प्रधानमंत्री को संज्ञान लेना चाहिए। रिपोर्टिंग कामनी झां की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here