दिल्ली की हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश मेरठ में हाई अलर्ट 4 अति संवेदनशील प्वाइंटों पर पीएसी और आर ए एफ लगाई गई

0
352

दिल्ली की हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश मेरठ में हाई प्रोफाइल 4 अति संवेदनशील प्वाइंटों पर पीएसी और आर ए एफ लगाई गई

उत्तर प्रदेश मेरठ दिल्ली के जाफराबाद में सी ए ए को लेकर हुई हिंसा में एक पुलिसकर्म 4 की मौत के बाद मेरठ में हाई प्रोफाइल घोषित कर दिया गया है संवेदनशील 4 स्थानों पर हापुर अड्डा जागीर कॉलोनी भूमिया का पुल और लिसा गेट गेट चौराहे पर पुलिस बल लगा दिया। दिया गया है पीएसी और आर ए एफ की दो कंपनी भी पुलिस के साथ अति संवेदनशील क्षेत्र में घूम रही है एसपी सिटी डॉ अखिलेश नारायण सिंह और सीओ दिनेश शुक्ला भी। फोर्स के साथ अति संवेदनशील क्षेत्र में घूमे उन्होंने शांति समिति के लोगों से शांति बनाने की अपील की है साथ ही कई स्थानों पर शहर के जिम्मेदार लोगों को एकत्र कर बातचीत भी की सभी लोगों ने भरोसा दिलाया कि शांति व्यवस्था कायम रहेगी

मेरठ के कप्तान एसएसपी अजय कुमार साहनी ने बताया कि सभी संवेदनशील प्वाइंटों पर पुलिस का मूवमेंट बढ़ा दिया है चार स्थानों पर पुलिस तैनात कर बाकी फोर्स को रिजर्व में रखा गया है सीओ और एसपी सिटी लगातार क्षेत्र के लोगों से संपर्क में है पुलिस पूरी तरह तैयार है। को भी कानून हाथ में लेने नहीं दिया जाएगा। चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहेगा

सुशील रस्तोगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here