दिल्ली से पहुंची झारखंड जेल मिलने के लिये दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरन ने किया स्वागत

0
76

इदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने झारखंड के जेल में बंद पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन का गर्मजोशी से स्वागत किया।
आने समय में दोनों आरोपी भृष्ट मुख्यमंत्री गण, से उनके बगलगिर होने के लिए मंत्री सौरभ भारद्वाज, और पंजाब के मंत्री कुलदीप धालीवाल.भी जायेंगे।
हमारे यहाँ तो बाबा ने केवल नोटिस ही दिया है अगर, अब तक, और भी अनेकों के खिलाप कार्यवाही हुई होती तो कमसे कम एक और पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी का भी वह इसी तरह गले मिल “ढा..ढ..स” दे रही होती।
हे देव !! सिलेक्टेड ही सही। आम आदमी, सहसा विश्वास नहीं कर पा रहा, ऐसा भारत में संभव है?.. हैरानी के साथ! बेहद खुश है..हम.. जमे रहो, बाबा.. सर्वहारा, वंचित, शोषित, उत्पीड़न वर्ग आपके साथ है।
इस अवसर पर मुझे अपने एक पूर्व रिटायर्ड आईपीएस जो तत्कालीन समय में ईमानदारी की मिसाल थे। चित्रकूट में सीoओo थे। उनके साथ अनेक बार एंटी डकैती ऑपरेशन ड्यूटी में, मैं साथ रहा। वह ! चित्रकूट में एक नेता को कूटने के आरोप में लंबे समय तक निलंबित रहे, उनके उस समय कहे उदगार याद आ रहे है। यह वह दौर था जब सुश्री मायावती मुख्यमंत्री के रूप में जिलों के प्रशासनिक कारकाज की समीक्षा करती थी, और किसी ब्यूरोक्रेट को, मीटिंग मै ही सस्पेंड करते हुए कहती थी।..जैसे “गाजीपुर का डीएम कौन है?” जैसे ही डीएम साहब खड़े होते मैडम कहती “तू सस्पेंड
तब मेरे सम्मानित सर ने कहा था… “चलो इन अहंकार को सबक सिखाने वाला तो कोई मिला….
यही अब आम जनता ,भाव विभोर, हो सोच रही है।
किसी ने तो इस “संगठित भ्रष्टाचार” के खिलाफ एक्शन लिया. धन्य हो हमारे देश और प्रदेश के नेतृत्व  आपकी जय हो, आगामी विजय हो रिपोर्टिंग राधा देवी प्रधान सम्पादिका ऊषा देवी प्रबंध सम्पादिका की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here