नई दिल्ली में रॉबर्ट वाड्रा की बेनामी संपत्ति खरीदने के लिए कोरिया की कंपनी सैमसंग के इंजीनियर से ली गई थी दलाली ली स्वयं के ही संपत्ति में ।

0
226

नई दिल्ली में रॉबर्ट वाड्रा की बेनामी संपत्ति खरीदने के लिए कोरिया की कंपनी सैमसंग के इंजीनियर से ली गई थी दलाली ।

नई दिल्ली में रॉबर्ट वाड्रा की बेनामी संपत्ति खरीदने के लिए कोरिया की कंपनी सैमसंग के इंजीनियर से ली गई थी दलाली ।

                         रॉबर्ट वाड्रा

नई दिल्ली गुजरात के दहेजा स्थित ओएनजीसी के प्लाट के ठेके में सैमसंग इंजीनियरिंग से ली गई थी दलाली मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है इस संबंध में दर्ज एफ आई आर में सीबीआई ने रक्षा सौदे के दलाल संजय भंडारी को आरोपी बनाया है सीबीआई के अनुसार दक्षिण कोरिया कंपनी को ओएनजीसी की सब्सिडियरी कंपनी ओएनजीसी पेट्रो एडीशंस लिमिटेड से गुजरात के दहेजा मैं एक प्रोजेक्ट का ठेका दिलाने के एवज में49.99 लाख डॉलर यानी कि23.50 करोड़ रुपए की दलाली ली गई थी आयकर विभाग और ईडी ने पिछले साल के शुरू में ही सीबीआई को इस घोटाले के दस्तावेज सौंपते हुए भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत रिपोर्ट दर्ज कर इसकी जांच की जरूरत बताई थी इसमें संजय भंडारी और सैमसंग इंजीनियर के सीनियर मैनेजर उनके साथ साथ ओएनजीसी और ओपन के अज्ञात अधिकारियों को आरोपी बनाया गया था रॉबर्ट वाड्रा की पत्नी प्रियंका को भी एक माह में खाली करना होगा सरकारी बंगला
मेरठ की जनता चाहती है कि ऐसे भ्रष्टाचार और दलाली खाने वालों को सरकार सख्त से सख्त सजा दिलाएं ।।

सह संपादक सुशील रस्तोगी विशेष रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here