पुलिस अधीक्षक बहराइच ने रुपईडीहा थाने का किया निरीक्षण ग्राम प्रधानों व व्यापारियों को किया गया सम्बोधित ।।

0
245

पुलिस अधीक्षक बहराइच ने रुपईडीहा थाने का किया निरीक्षण ग्राम प्रधानों व व्यापारियों को किया सम्भोधित

उत्तर प्रदेश बहराइच रविवार को पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने आर्दश थाना रुपईडीहा का निरीक्षण किया।निरीक्षण के बाद पुलिस अधीक्षक ने थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधानो व्यापारियों व चैकीदारों को सम्बोधित किया
संबोधन के दौरान उन्होंने ग्राम प्रधानों से अपील की की कोरोना महामारी को लेकर सोशल डिस्टेंसिग का ठीक तरह से अनुपालन हो रहा है कि नही यह सुनिश्चित किया जाय।गावं में महिला उत्पीड़न व छेड़छाड़ की घटनाओं को तत्परता से लेते हुए पुलिस को तत्काल सूचित किया जाये कोरोना काल में अप्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराए जाने तथा उनकी स्वास्थ्य जांच कराए जाने की बात भी ग्राम प्रधानों को सुनिश्चित की जानी चाहिए एसपी ने प्रधानों से अपील की ग्रामीण क्षेत्रों में महिला हिंसा पर विशेष ध्यान दिया जाए मनचले युवकों की चिन्हित कर पुलिस को सूचना दी जाए ताकि समाज में महिला हिंसा एवं महिला उत्पीड़न की शिकार महिलाओं को बचाया जा सके। इस दौरान चौकीदारों से भी वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक बहराइच ने कहा कि आप लोगों की भी जिम्मेदारी इस बात को लेकर है। कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोई भी छोटी मोटी घटना होती है। तो तुरंत पुलिस को सूचित किया जाए प्रत्येक सही सूचना देने वाले चौकीदार को 10 रुपये का इनाम दिया जायेगा।

नईम खान
उत्तर प्रदेश ब्यूरो चीफ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here