प्रधानमंत्री आवास न मिलने पर बिना छत पे रहने को मजबूर है आज भी पात्रता के हकदार होते हुए नही मिल रहा उनका हक ।

0
128

प्रधानमंत्री आवास न मिलने पर बिना छत पे रहने को मजबूर है आज भी पात्रता के हकदार होते हुए नही मिल रहा उनका हक ।

जनपद सम्भल सरकार द्वारा सभी पात्रो को आवास सभी को पक्की छत मुहिया करा रही है लेकिन पात्रो को आवास नही मिल रहा है सम्भल- विकासखंड के गुलालपुर. गैलूआ.लखौरी जलालपुर. आदि गाव मे जब जाकर देखा गया की जिनके घर पर सर ढकने के लिए छत तक नही है तब हमारी टीम ने उनसे बात की तब ग्र्रामीणों ने कहा कि हमे सरकार से कोई भी लाभ नही मिला है जब भी हम इसकी शिकायत गाव के प्रधान जी करते है तब वह कहते है कि आप का नाम लिस्ट में लिख वा दिया है कुछ पात्र गरीब जिन की हालत काफी खराब है और अपना घर बनाने मे सक्षम नही है और ग्रामीण अपने परिवारो के साथ खुले मे रहने को मजूर है जब इन से सरकार द्वारा चलाई जा रही आवास योजनाओं के बारे मे जब ग्रामीण टी बी समाचार की टीम द्वारा पूछा गया तो बताया गया है हमे आज तक कोई भी आवास नही मिला है जब भी प्रधानी का चुनाव आता है तब सभी वादा कर देते है कि अगर में गाब का प्रधान बना तो सबसे पहले आवास आप को दिलाऊँगा सभी आबास दिलाने का भरोसा दिलाते है और जीतने के बाद सब भूल जाते है आखिर इन गरीबो की कभी सुनवाई हो पाएगी क्या कभी इनको भी छत मिल पाएगी वही प्रधान जी से इस संबंद में हमारी ग्रामीण T V टीम ने बात की तो वही पुराना जबाव की हमने इनका नाम दे दिया है लिस्ट में बाकी आप सब जानते ही है क्या कभी इनकी भी कोई अधिकारी सुनेगा क्या इनके सर पे भी कभी छत मिल पायेगी अब देखना यह है कि जिले के सभी अधिकारी चुप्पी साधे रहेंगे,क्या इनको कभी आबास मिल पाएगा सरकार का लाभ सरकार का नारा है सबका साथ सबका विकास ।

जगतपाल यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here