बलात्कार और आत्महत्या की शिकार सीमा चौहान को कब तक तरसना होगा इंसाफ के लिए कब मिलेगा इंसाफ सवालों के घेरे में हरियाणा पुलिस और हरियाणा सरकार क्यों नहीं सुनती हेमराज की पुकार हरियाणा पुलिस का हाथ अपराधियों के साथ

0
839

सीमा चौहान के पति हेमराज चौहान ने एन एस न्यूज़ चैनल की प्रधान संपादक पूजा वर्मा से मदद मांगी अपनी इंसाफ की इस लड़ाई को आगे ले जाने के लिए एन एस न्यूज़ चैनल दिल्ली हेड ऑफिस में हेमराज चौहान के सरकार से सवाल कब तक मिलेगा हेमराज चौहान और सीमा चौहान को इंसाफ ?
आखिर क्यों हो जाना पड़ा हेमराज चौहान को न्याय पाने के लिए जाना पड़ा सुप्रीम कोर्ट हरियाणा सरकार के कार्य प्रणाली पर लगा बड़ा प्रश्न चिन्ह

हेमराज चौहान की पत्नी के मामले पर ललित अपराध लाइव न्यूज़ दिल्ली और एनएस न्यू दिल्ली हेड ऑफिस हेमराज चौहान को न्याय दिलाने के लिए
पूरी तरह हेमराज के साथ है हर कदम पर हमरे कुछ सवाल भी है आखिर कब तक हरियाणा सरकार और हरियाणा पुलिस प्रशासन इस मामले में कब तक आंखें बंद करके बैठा रहेगा और कब सीमा चौहान और हेमराज चौहान को इंसाफ मिलेगा आखिर कब?

यह घटना हरियाणा के पलवल की है जहाँ हेमराज चौहान की पत्नी के साथ बलात्कार हुआ जिसकी रिपोर्ट उसने हरियाणा के पलवल थाने में दर्ज करानी चाही उसके बाद भी पुलिस वाले ने और कानून के रखवाले ने उसकी कोई मदद नहीं करी और उसके साथ बलात्कार करने वालों के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की गई जिसके कारण सीमा चौहान को आत्महत्या करनी पड़ी जो कि बहुत ही शर्मनाक बात है यह घटना हमारे समाज पर एक कलंक है कानून व्यवस्था पर एक धब्बा है आज पूरे 5 वर्ष हो चुके हैं लेकिन अभी तक हेमराज चौहान और सीमा चौहान को न्याय नहीं मिला. जिसके कारण हरियाणा की पुलिस प्रशासन और हरियाणा सरकार पर ही प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है. क्या पुलिस प्रशासन और हरियाणा सरकार आपरधियो के साथ मिली हुई है आगर नहीं तो इस मामले की जांच सीबीआई से कराकर सीमा चौहान को इंसाफ दिलाने की कोशिश करें ये ।मामला 2015, का है और आज 2020,तक का सफर तय हो चुका है. न्याय पाने की आस में जब हेमराज चौहान न्यायालय का दरवाजा खटखटाने के लिए भागदौड़ कर रहे थे तो इस दरमियान हेमराज को जान से मारने की धमकी भरे फोन और हेमराज के मासूम बच्चे पर जानलेवा हमला भी हुआ बावजूद इसके अभी तक हेमराज चौहान को न्याय ना मिल पाने के कारण वह निराश हो चुके है.अब अंतिम उम्मीद देश के उच्चतम न्यायलय पर टिकी हुई है.अब देखना यह होगा की क्या हेमराज को उच्चतम न्यायलय से इंसाफ मिलेगा की नहीं क्या सीमा चौहान के साथ बलात्कार करने वाले लोगों पर कार्रवाई होगी क्या सीमा चौहान की आत्महत्या की गुत्थी पर पुलिस वाले जो ढीला रवैया अपना रहे हैं और सबूतों को मिटा रहे हैं और अपराधियों को बचाया जा रहा है पुलिस प्रशासन के द्वारा क्या उन पर कोई कार्यवाही होगी क्या सीमा चौहान और हेमराज चौहान को इंसाफ मिल पाएगा और यहाँ पर सवाल यह भी उठता है की क्या हरियाणा पुलिस इतनी लापरवाह हो सकती है की बीते पांच वर्षों के बाद भी दोषियो पर कोई कार्यवाही नहीं कर पाई और तो और इस मामले पर सायद राज्य सरकार ने भी लापरवाही बरती है.क्योंकि यदि राज्य चाहे तो पुलिस प्रशासन पर कड़े कदम उठा सकती थी क्योंकि जिसका शासन होता है उसका प्रशासन भी होता है और सत्ताधारी सरकार के एक आदेश पर प्रशासन मे खलबली मच जाती है.पर अफ़सोस की जिस जनता ने सरकार को बनाने मे अपनी सबसे अहम भूमिका निभाती है.उस जनता के लिए सरकार के दिल मे कोई दर्द ही नहीं दिखाई दे रहा है.हेमराज ने अपनी मृत पत्नी को इंसाफ दिलाने के वास्ते अपनी तरफ से हर संभव प्रयास कर चुके है.फिर चाहे वह राज्य मे पदस्थ पुलिस प्रशासन के बड़े बड़े अधिकारी हो मुख्यमंत्री,गृह मंत्री हो या फिर केंद्र मे बैठे पूर्व गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह जी को मेल के माध्यम से दिए गए आवेदन हो सभी के चौकठ पर हेमराज ने इंसाफ की गुहार लगा चुके हैं लेकिन उन्हें कहीं से भी कोई उम्मीद की किरण नजर ना आने के कारण वह मजबूरन पहुचे सुप्रीम कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट मे उनका मामला भी दर्ज हो चुका है तथा जल्द ही तारीख भी लगने वाली है यह देख हेमराज के अंदर एक अंतिम व नई उम्मीद जगी है.!
वही न्याय के लिए हेमराज ने एन एस न्यूज़ चैनल के प्रधान संपादक पूजा वर्मा से संपर्क किया और उनसे मदद मांगी कि एन एस न्यूज़ चैनल और ललित अपराध लाइव न्यूज़ उनकी खबरों को चलाएं और उनकी पत्नी सीमा चौहान को न्याय दिलाने में उनकी मदद करें एन एस न्यूज़ चैनल दिल्ली हेड ऑफिस और ललित अपराध लाइव न्यूज़ दिल्ली हेड ऑफिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हेमराज चौहान और सीमा चौहान को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह उनके साथ है और जब तक सीमा चौहान और हेमराज चौहान को इंसाफ नहीं मिल जाता है और सीमा चौहान के साथ बलात्कार करने वाले बलात्कारियों को सजा-ए-मौत नहीं मिल जाती तब तक हम हेमराज चौहान की खबर को दिखाते रहेंगे और उसकी आवाज को उठाते रहेंगे जब तक कि हरियाणा की गूंगी बहरी सरकार और प्रशासन पुलिस प्रशासन इस मामले में अपराधियों के खिलाफ कोई कड़े से कड़े गंभीर कदम नहीं उठाते और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करते जब तक यह मुहिम जारी रहेगी सीमा चौहान और हेमराज चौहान को न्याय दिलाने के लिए ललित अपराध लाइव न्यूज़ चैनल और एन एस न्यूज़ चैनल के संपादक आर सी साहू और ललित अपराध लाइव न्यूज़ चैनल दिल्ली हेड ऑफिस के प्रधान संपादक संतोष चतुर्वेदी और एनएस न्यूज़ चैनल की प्रधान संपादक पूजा वर्मा हेमराज चौहान और सीमा चौहान के मामले को राष्ट्रीय स्तर पर उठाएंगे हर जगह इस मामले को उठाया जाएगा और सीमा चौहान और हेमराज चौहान की इंसाफ की लड़ाई को आगे बढ़ाया जाएगा अब देखना यह है कि हरियाणा सरकार क्या करती हैं पुलिस प्रशासन क्या करता है क्योंकि यह बात ललित अपराध लाइव न्यूज़ और एन एस न्यूज़ चैनल इस मामले को जब तक उठाता रहेगा जब तक सीमा चौहान को इंसाफ नहीं मिल जाता है और इस मामले की चर्चा पूरे देश स्तर पर कराई जाएगी उत्पीड़न के मामले को जन-जन के बीच पूरे सबूत के साथ रखा जाएगा | जैसे जैसे आप वीडियो में देख रहे हैं कि हेमराज चौहान सारे सबूतों के साथ अपनी आपबीती बता रहे हैं उसको देखें सुने और उनकी इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लाइक करें शेयर करें कमेंट करें ताकि हेमराज चौहान और सीमा चौहान को इंसाफ मिले

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here