बहराइच भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध ड्रग्स का धंधा चरम सीमा पर उत्तर प्रदेश बहराईच थाना रुपईडीहा भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र अन्तर्गत बाबाकुट्टी बाबागंज मेलारोड चरदा बरवालिया निम्नहारा जमोग

0
240

बहराइच भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध ड्रग्स का धंधा चरम सीमा पर

  • उत्तर प्रदेश बहराईच थाना रुपईडीहा भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र अन्तर्गत बाबाकुट्टी बाबागंज मेलारोड चरदा बरवालिया निम्नहारा जमोग गुलमा गांव रोड सहित लगभग 1000 दुकाने कस्बों सहित गांव में संचालित हैं।जिसमें से अधिकतर दुकानें बिना लाइसेंस के ही विभाग के रहमों करम पर चल रही हैं।रूपईडीहा कस्बे मे आज ड्रग इस्पेक्टर राजू कुमार व नायब तहसीलदार ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ रूपईडीहा के मेडिकल स्टोरों पर अचानक छापा मारकर कुछ मेडिकल स्टोरों से दवाओं के सैंपल लिया।अलीशा मेडिकल स्टोर में 17 शीशी आल्टोरेक्स बरामद हुआ। कुछ मेडिकल स्टोरों का लाइसेंस भी चेक किया गया। रूपईडीहा कस्बे के पांच मेडिकल स्टोरों से दवाओं का नमूना लिया गया।बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर संचालकों में अफरा तफरी मच गयीं।बताया जाता हैं कि कुछ मेडिकल स्टोरो की ड्रग विभाग के अधिकारियों की पहले ही जानकारी हो चुकी थी इस लिये मेडिकल संचालक अपनी अपनी दुकानों को बंद कर फरार हो गये।आरोप है कि कई बदनाम मेडिकल स्टोर जो खुलेआम नशीली दवाओं का व्यापार करते हैं बाबागंज, बाबाकुट्टी,दुकानो के सामने से गाड़ियां का बिना जांच किये निकल जाना अपने आप में चर्चा का विषय भी बना हुआ है।

नईम खान
उत्तर प्रदेश ब्यूरो चीफ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here