भारत नेपाल सीमा के ग्राम रंजीत बोझा गांव पहुंचे उ प्र पूर्व केबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने साधा निशाना सरकारों पर और कांग्रेस के गाये गुड़गान ।

0
283

किसान, महिला व दलित विरोधी है मौजूदा सरकार- नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने खुली मंच से बोला ।

भारत नेपाल सीमा के रंजीत बोझा गांव पहुंचे पूर्व केबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी

उत्तर प्रदेश जिला बहराईच में कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के तहत रविवार को भारत नेपाल क्षेत्र अंतर्गत ब्लाक नवाबगंज के ग्राम सभा रंजीतबोझा मे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जिला महासचिव व विधानसभा प्रभारी डॉ0 ए0एम0सिद्दीकी द्वारा एक जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष इंजीनियर जेपी मिश्र ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी व संगठन सृजन अभियान के प्रभारी बहराइच रहे।
मुख्य अतिथि नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि मौजूदा सरकार किसान, महिला व दलित विरोधी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो कभी किसी एक धर्म व जाति की बात नही करती है। ये पार्टी सभी जातियों व धर्मो का सम्मान करती है व सभी को साथ लेकर चलती है। हमेशा हिंदू मुस्लिम व अन्य धर्मों के भाईचारे को बनाए रखा है।
आज भाजपा सभी को अलग-अलग धर्मों में बांटने का काम कर रही है। जिला अध्यक्ष इंजीनियर जेपी मिश्र ने कहा कि जब देश आजाद हुआ था तब बहुत गरीबी होने के बावजूद हमारी कांग्रेस सरकार ने किसी भी सरकारी संस्था को बेचने या निजीकरण करने का कार्य नहीं किया। परंतु आज की मौजूदा भाजपा सरकार हवाई अड्डे से लेकर भारतीय रेल व तमाम सरकारी कंपनियों को भी बेच दिया है। इस दौरान राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी जिला अध्यक्ष जे0 पी0 मिश्र, युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष आकिब नदीम, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनु देवी, अल्पसंख्यक कांग्रेस जिला अध्यक्ष साबिर हुसैन,कांग्रेस सेवा दल विधान सभा नानपारा अध्यक्ष इरशाद हुसैन ब्लाक अध्यक्ष रामदीन गौतम वरिष्ठ युवा नेता एवं ब्लाक नवाबगंज उपाध्यक्ष रईस अहमद जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ महबूब अहमद,युवा कांग्रेस विधानसभा नानपारा अध्यक्ष अनवर शेख सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित रहे।

नईम खान
उत्तर प्रदेश ब्यूरो चीफ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here