मध्यप्रदेश के जिला शहडोल जिले के घने जंगलों के बीच कुटिया बनाकर रहने वाले एक महान साधु जी के पास उनके भजन की मधुर ध्वनि से आकर्षित होकर भालू आते हैं भजन सुनने और सत् संग के लिए और !!

0
234

मध्यप्रदेश के जिला शहडोल के पवनसर की एक यात्रा मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के घने जंगलों के बीच कुटिया बनाकर रहने वाले
एक महान साधु जी के पास उनके भजन की मधुर ध्वनि से आकर्षित होकर भालू आते हैं भजन सुनने और सत् संग के लिए !!

आसपास की जगह में चुपचाप बैठकर भजन सुनते हैं।

राम धुन सुनने भजनो को सुनने को इनसान हीनही खूखार जानवर सी सुनते है ईश्वरीय भजनों को एक सच्येचे भक्त से सभी भालू भजन के दौरान खामोशी से साधु जी के आस-पास बैठ जाते हैं सभी खूखार जानवर

और भजन पूरा होने पर प्रसाद लेने के बाद वापस चले जाते हैं।

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा में
जैतपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत
खड़ाखोह के जंगल में सोन नदी के समीप राजमाड़ा में सीताराम साधु 2003 से कुटिया बनाकर रह रहे हैं।

साधु ने बताया कि
जंगल में कुटिया बनाने के बाद
उन्होंने वहां प्रतिदिन रामधुन के साथ ही पूजा पाठ शुरू की।

एक दिन जब वह भजन में लीन थे
तभी उन्होंने देखा कि दो भालू उनके समीप आकर बैठे हुए हैं
और खामोशी से भजन सुन रहे हैं।

साधु ने बताया कि यह देखकर वह सहम गये
लेकिन उन्होंने जब देखा कि भालू खामोशी से बैठे हैं
और किसी तरह की हरकत नहीं कर रहे हैं
तो उन्होंने उक्त भालूओं को भजन के बाद प्रसाद दिया।

प्रसाद लेने के कुछ देर बाद भालू वापस जंगल में चले गये।

सीताराम ने बताया
कि बस उस दिन से भजन के दौरान भालुओं के आने का जो सिलसिला शुरू हुआ
तो वह आज तक जारी है।

उन्होंने बताया कि भालुओं ने आज तक उन्हें किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है।

इतना ही नहीं जब भी भालू आते हैं तो कुटिया के बाहर परिसर में ही बैठे रहते हैं
और कभी भालुओं ने कुटिया के अंदर प्रवेश नहीं किया।

उन्होंने बताया कि फिलहाल इस वक्त एक नर और मादा भालू के साथ उनके दो शावक भी आ रहे हैं।

सीताराम ने बताया कि भालुओं से उनका अपनापन इस तरह का हो गया है कि उन्होंने उनका नामकरण भी कर दिया है।

उन्होंने बताया कि नर भालू को ‘लाला’ और मादा को ‘लल्ली’ के साथ ही शावकों को ‘चुन्नू’ और ‘मुन्नू’ का नाम दिया है।

वनविभाग के जैतपुर परिक्षेत्र के रेंजर ने भालुओं के वहां आने की पुष्टि करते हुए कहा
कि सीताराम जी के भजन गाने के दौरान कुछ भालू उनके आस पास जमा हो जाते हैं
और अब तक भालुओं ने किसी को नुकसान भी नहीं पहुंचाया है।
पवन कुमार की बिशेष रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here