मध्यप्रदेश ग्वालियर आज महा शिवरात्रि के अवसर पर मंदिरों में प्रातः ब्रह्म मुहूर्त से ही भक्त जन अपने अपने भक्ति भाव से हजारों कि दाताओं में पहुंचे ।

0
966

मध्यप्रदेश ग्वालियर आज महा शिवरात्रि के अवसर पर मंदिरों में प्रातः ब्रह्म मुहूर्त से ही भक्त जन अपने आराध्याय इष्ट देव बाबा भोले नाथ के दर्शन हेतु मंदिरों में एकत्रित होने लगे थे ग्वालियर स्थिति अचलेश्वर महादेव में भक्त रात्रि से ही लाइन में लग कर दर्शन पाने के लिए आतुर थे ग्वालियर स्थिति बाबा अचल नाथ का शिव लिंग शहर के मुख्या मार्ग में स्थित है ग्वालियर वासीयों में मान्यता है बाबा अचेलश्वर नाथ के इस शिवलिंग को कई बार हटा कर सड़क से किनारे करने का प्रयास किया गया किन्तु हमेशा उनके शिवलिंग को जैसे ही हटाया जाता है उस जगह से एक तेज रक्त धार निकलने लगती है. और शिवलिंग को पुनः वही पर छोड़ देना पड़ता है. इस करना ही इस शिवलिंग को अचलेश्वर नाथ महाराज कहा जाता. है. आज महा शिवरात्रि के अवसर पर भक्तों ने ग्वालियर स्थित कोटेश्वर महादेव , गुप्तेश्वर महादेव , मर्कटंडेश्वर मंदिर में जा जा कर अपने ाराध्याय भगवन को बेल पत्र , धतूरा , भांग , बेर आदि अर्पित कर बम बम भोले के गगन भेदी जयकारों के साथ अपने एवं अपने परिजनो के स्वस्थ्य , धन , लाभ की कामनाएं की. इस अवसर पर जगह मंदिरों में एवं मार्गों पर भंडारा प्रसादी वितरण का आयोजन भी किया गया.
सुयश दीक्षित मंडल ब्यूरो प्रमुख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here