मध्यप्रदेश ग्वालियर में राशन कार्ड धारकों को बाँटी गयी खाद्य सामग्री ।

0
300

मध्यप्रदेश ग्वालियर में राशन कार्ड धारकों को बाँटी गयी खाद्य सामग्री ।

करोना प्रकोप के कारण राज्य सरकारें हो या केंद्र सरकारें आम आदमी को राहत पहुँचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही इसी क्रम में आज ग़रीबी रेखा से ऊपर वाले लभरथियों को राहत पहुँचाने के उद्देश्य से आज मध्य प्रदेश सरकार द्वारा माननीय मुख्य मंत्री जी द्वारा प्रति राशन कार्ड १० किलो आटा देने के आदेश के तहत सरकारी ग़ल्ले की दुकानो पर आज वितरण किया गया । प्रत्येक दुकान पर राशन के वितरण की जानकारी होते ही लोग इस योजना का लाभ उठाने के लिए सुबह से ही इलाइयन में लग गए किंतु साथ ही सोशल डिस्टन्सिंग की बातों को ध्यान में रखते हुए निश्चित दूरी बना कर खड़े रहे । इसी क्क्रम में एक युवती के पास राशन कार्ड नहीं था किंतु दुकानदार ने उदारता दिखाते हुए उसकी समग्र संख्या को चढ़ा कर खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से निपटने के लिए पुलिस बल तैनात रहा तथा साथ ही उनका सहयोग करने के उद्देश्य से नगर रक्षा समिति सदस्य निहसवार्थ भाव से लगे रहे ।

साथ ही ज़िले में पूर्ण लाक डाउनके चलते पुलिस का सख़्त रूख भी देखने को मिला हजिरा चौक पर वाहनो की सघन जाँच कर रहे पुलिस कर्मियों ने अनावश्यक रूप से घूम रहे तथा बिना मास्क लगाए लोगों को फ़ाइन भरके दोबारा ऐसा ना करने की हिदायत दे कर छोड़ दिया।

साथ ही एक पुलिस कर्मी ने एक वाहन चालक रोक कर जिसके वाहन पर डॉक्टर का लोगो लगा था और वो बिना मास्क लगाए घूम रहा था। जिसे देखते ही पुलिस वाले भड़क गए और उसकी जम कर क्लास लगायी । सख़्ती से पूछताछ पर उसने बताया की बाइक उसके भाई की है । जिसे पुलिस कर्मी ने ५०० रुपय चालान कर के चेतावनी दे कर घर जाने दिया ।

सुयश दीक्षित
न्याय सारथी सम्भाग ब्यूरो प्रमुख
ग्वालियर चम्बल सम्भाग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here