मध्यप्रदेश छतरपुर घुवारा में निशुल्क प्याऊ (चालू )शुरू हुई ।।है

0
402

मध्यप्रदेश छतरपुर के घुवारा में गर्मी के इस मौसम में पारा 40 को पार कर रहा है और कोरोना महामारी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है ज्यादातर लोग घरों में बनेकर ताला डाउन का पालन कर रहे हैं तो वहीं लोगों की अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए। सड़कों, बैंकों, दुकानों, दुकानों के चक्कर लगा रहे हैं, लोगों और मूक पशुओं की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए आगंतुक रविन्द्र जैन राव ने हर साल की भाँति इस व र्ष भी मुफ्त पेयजल की व्यवस्था अपने घर के बाहर की, जिस प्याऊ का उद्घाटन श्री गणेश प्रसाद वर्णी महाविद्यालय के प्राचार्य श्री संतोष जैन ने किया।
पत्रकार रविन्द्र जैन रवि ने बताया की इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण बाजार की सभी दुकानों नहीं खुलने और बैंकों से पैसे लेने के लिए लोगों का आगमन होता है कोई भी व्यक्ति प्यासा न रहा है। वर्ष प्याऊ के सामने सोशल डिस्टेंस के लिए रखने का स्थान चिह्नित किया गया। गए हैं।
साथ ही मूक पशुओं के कष्टों को ध्यान में रखते हुए पशुओं के लिए एक हौज रखा गया है जिससे गाय, बैल, बकरी आदि अपनी प्यास बुझा सकते हैं।
रविन्द्र जैन राव ने लोगों से यह भी अपील की सभी लोगों को पहनें और एक निश्चित दूरी बनाए रखें, समय समय पर हाथ धोते रहे, प्रशासनिक नियमों का पालन करें, आस पास के परेशान व्यक्तियों की मदद और सहयोग करें।

राजाराम साहू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here