मध्यप्रदेश छतरपुर जिले के घुवारा क्षेत्र में गर्भवती महिला के साथ वेरहमी से हुआ अत्याचार और ग्रामीण एवं प्रसाशन बने मूकदर्शक ।।

0
327

मध्यप्रदेश छतरपुर घुवारा क्षेत्र में गर्भवती महिला के साथ गुन्डों ने क्या करा और प्रसाशन बना मूकदर्शक ।

गर्वबती महिला की आरोपीयो ने कर दी पिटाई, गर्वबती महिला को पेट बड़ा दर्द ,हालत गम्भीर।

मध्यप्रदेश छतरपुर घुवारा  नगर के जगदीश मुहल्ला का है जहाँ एक मत्स्योद्योग सहकारी समिति कीरत सागर तालाब के अध्यक्ष की मनमानी को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है ।

उसी विवाद को लेकर आज मंगलवार की रात्रि करीबन 9:45 बजे मत्स्योद्योग सहकारी समिति कीरत सागर तालाब के अध्यक्ष गोवन्दी रैकवार पिता नथुवा रैकवार एंव उनके दो पुत्र छोटू रैकवार एंव मनोज रैकवार ने मिलकर एक मुहल्ला की रहने वाली नम्रता पति भगवानदास रैकवार उम्र 22वर्ष को जमकर लात घूसों से पिटाई कर दी जो कि वह गर्भवती महिला है उसके पेटमे चोटे लगने से वह अचेत अबस्था में आगयी थि जिससे नम्रता रैकवार की हालत गम्भीर हो गई थी और अभी भी हालत ठीक नहीं बताई जा रही है ।क्योंकि आपको बता दे नम्रता रैकवार करीबन 7 माह के गर्व से थी फिर भी वह लोगो को दया नहीं आई और वह सभी लोगो ने मिलकर एक गर्भ महिला को बेरहमी से पीटाई करते रहे और ग्राम के ही लोग यह कृत्य मूकदर्शक वने खड़े खड़े देखते रहे जिनलोगो को जराभी दया नहीं आई के गर्वबती महिला के साथ मे वह लोग तांंडव करते रहे और ग्राम के ही लोग 50,60 महिलाएं एंव पुरुष मौजूद रहे पर किसी ने उस महिला को बचाने की हिम्मत नहीं कि क्या वह बहुत बड़े बाहूवली है य फिर क्या बजय रही है ।आजकल भाजपा सरकार में अपराधियों के बहुत दिमाग खराब है जो सरकार चलाने वाले उनके आगे बोने पड़ रहे है इससे महसूस हो रहा है के जाहे वह मध्यप्रदेश हो य उत्तर प्रदेश हो य जोभी जहां पर भी सरकारे है उहापर देखने व सुनने को मिल रहा है के अपराधियों के द्वारा रेगुलर अपराध पर अपराध करने की खबरे देखने व सुनने को मिल रही हैं धिक्कार है एसे कानून को जो सिर्फ लाचार और दबे कुचलो के लिए शक्त कानून है जो रुपया नहीं दे पाते है वह लोगो को जेल व कानून व्यवस्था है और सामर्थ वान लोगो के आगे पीछे पावर फुल लोगो का सोर्स होता है  जिससे कानून के रखवाले भी उलटी अपराधियों कि सेवा खुसाम्दे करते देखे व सुने जाते है ।धिक्कार है उन लोगो को जो

वही दूसरे पक्ष के लोंगो को साथ पुलिस चौकी घुवारा पहुच गए थे वचाव करने के लिए गुनाहगारों को भि पुलिस ने दोनों पक्षो को मेडिकल चेकप कराने के लिये भेज दिया गया था ।और दूसरी ओर गर्वबती महिला नम्रता रैकवार को जिला अस्पताल से रैफर कर दिया गया है और रिपोर्टिंग उपथाना घुवारा में मामला दर्ज लर लिया गया है देखना है की आरोपियों पर ठोस कार्यवाही होती हैं कै नहीं ।
फिलहाल गर्वबती महिला का इलाज जिला अस्पताल छतरपुर में चल रहा है वह राम भरोसे पड़ी है अस्पताल में गरीबों का ईश्वर ही होते है ।

।। यह है झगड़े का रहस्य ।।

समिति अध्यक्ष के द्वारा समिति के सदस्यों को मनमर्जी तरीके से समिति से वाहर का रास्ता दिखा दिया था।
इसी को लेकर निष्काषित सदस्यों ने रैकवार सामाज के लोंगो कब साथ मिलकर दिनांक 23/06/2020 को सहायक संचालक मत्स्योद्योग जिला कार्यालय में की जिसके एवज में आज दिनांक को मत्स्य विभाग के द्वारा आज दिनांक को टीम ने घुवारा आकर समिति के सदस्यों से मिलकर उनकी शिकायती आवेदन लेकर कथन लिए गए और समिति अध्यक्ष गोवन्दी रैकवार को बुलाया लेकिन अध्यक्ष सभी समाज एंव अधिकारियों के सामने नही आया ना ही किसी प्रकार का कोई रिकार्ड उपलब्ध कराया गया।
वही विभाग के द्वारा पहले अध्यक्ष गोवन्दी रैकवार को पत्रकार द्वारा अवगत कराया गया कि आप समस्त प्रकार के समिति के अभिलेख जांच टीम के समक्ष प्रस्तुत करे लेकिन अध्यक्ष के द्वारा ना ही अभिलेख प्रस्तुत किये गये और ना ही टीम के समक्ष खुद आया था मामला यह था जो सत्य के लिए लड़ रहे थे लोग पर नपुंसकों ने उन्हें तो नही मार पाये पर उनकी गर्भवती महिला को वेरही से पिटा सभी नपुंसक लोगो ने ।

रिपोर्टर , राजाराम साहू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here