मध्यप्रदेश जिला धार के ग्राम सगवाल से आधा किलोमीटर की दूरी पर हुआ जानलेवा हमला व लूट की गयी उप स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मचारी की जो अपने घर आराहा था कल रात्रि में करीब 8 बजे जिसमे तीनों अज्ञात बदमाश लुटेरो ने रास्ते में ही रोक कर तलवार से हमला वोलदिया था और ।

0
192

मध्यप्रदेश जिला धार के ग्राम सगवाल से आधा किलोमीटर पर हुआ जानलेवा हमला और लूट की गयी उप स्वास्थ्य केन्द्र सगवाल के स्वास्थ्यकर्मी राजेश रावत सुपरवाइजर और किल कोरोना अभियान में रहे पर कल रात करीब 8 बजे तीनों अज्ञात बदमाश लुटेरो ने रास्ते में रोक कर तलवार से हमला वोलदिया राजेश के ऊपर जिससे कुछ भी नहीं सोच पाये और तुरंत ही जेब मे रखे 10280/-रूपये लूटकर रफूचक्कर हो गये बदमाश और राजेश रावत को घायल अवस्था मे छोड़ कर आरहे एक ओर राहगीर को लूटने के लिए लग गये और राजेश ने मोका पाते ही घर पर फोन कर दिया जहासे कई लोग घटनास्थल पर जा पहुंचे और डॉयल 100 से अमझेरा लाया गया जहाँ पर डॉ.ए.के.चौधरी ने उसका उपचार सुरू किया गया हमले में बाँयी हथेली मे चोटे आयी और दाहिने हाथ की दो ऊँगली कट गयी राजेश ने बडी़ बहादुरी से उनका मुकाबला किया और एक बदमास से तलवार छीनकर दूर फेंक दी थी और कुछ ही समय में सभी ग्राम वासी और घरके लोग आगये थे और जब मामला पुलिस में पहुंचा तब आई पी सी की धारा 394 के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया और पुलिस ने कई जगह अपने परशनल गुप्तचरो के द्वारा जानकारी व तलाश क सुरू करदी है शुरू विवेचना अधिकारी  प्रशान्त पाल अपनी टीम के साथ गहराई से मामले की छानबीन करने मे जुटे हुऐ हैं|

फरीदा खान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here