मध्यप्रदेश ज.रीवा से सावधान हो जाइए आप सभी लोग सतर्क होजाए और चारसौ बीस लोगो से बचे और ऑनलाइन शॉपिंग के आड़ में चल रहा है गोरखधंधा और ।

0
132

मध्यप्रदेश ज.रीवा से सावधान हो जाइए आप सभी लोग सतर्क होजाए और चारसौ बीस लोगो से ऑनलाइन शॉपिंग के आड़ में चल रहा गोरखधंधा संपूर्ण भारत वर्ष में ।

जी हां हम बात करें धनी फ्रीडम कार्ड की जो अपनी दो परसेंट कैशबैक 40 परसेंट मेडिक्लेम में कैशबैक का लालच देकर ग्राहकों से करती है ठगी ऐसा ही एक मामला रीवा जिले से उजागर हुआ है जानकारी के लिए आपको बता दें कि धनी कंपनी द्वारा ग्राहक को कॉल किया जाता है काल के अनुरूप ग्राहक को अपनी कैशबैक ऑफर बता कर उससे ऑनलाइन के माध्यम से पैसे लिए जाते हैं और यह कहा जाता है कि आपको कार्ड के ₹200 से 250 ₹ देने होंगे और लिमिट बढ़ाने के लिए एक्स्ट्रा चार्ज का भुगतान भी करना होगा जबकि लिमिट के लिए पैसे तो ले लिए जाते हैं और लिमिट पढ़ा भी दी जाती है वही 1000 के बाद सही कार्ड को ब्लॉक कर दिया जाता है। जिसके बाद आप कार्ड का पूरी तरह से उपयोग कर सकते हैं किसी भी मॉल किसी भी पेट्रोल पंप पर आपको 2% कैशबैक का लालच देकर ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं, जब कार्ड को पेट्रोल पंप में यूज किया जाता है तो किसी प्रकार का कोई कैशबैक नहीं दिया जाता है। आपको बता दें कि धनी फ्रीडम कार्ड के कस्टमर केयर आपको आधी दूरी और गलत जानकारी देकर गुमराह करेंगे बाद में जब आपका पेमेंट का डेट निकल जाएगा तभी 5 से 10 गुना ज्यादा रेट बता कर आप से जबरन वसूली करेंगे आरबीआई की धमकी देकर आपके सिविल से छेड़छाड़ करेंगे आपको बता दें कि प्राइवेट कंपनियों के पास आरबीआई ने पावर तो दे रखी है जिसका यह गलत तरीके से ग्राहकों की CIVIL से छेड़छाड़ करते हैं ऐसा ही मामले के रीवा जिले से युवक द्वारा धनी फ्रीडम कार्ड के समस्त पेंडिंग पेमेंट का भुगतान किया गया और कार्ड को बंद करने का अनुरोध भी किया गया वहीं उक्त कार्ड को ना बंद करने को लेकर दोबारा 2 माह बाद फोन करके जबरन हजार रुपए से ₹2000 पीड़ित से वसूले जा रहे हैं।

आपको बता दें कि धनी फ्रीडम कार्ड किसी भी प्रकार का कोई कैशबैक नहीं देता है, वहीं युवक द्वारा जब कस्टमर केयर से संपर्क किया गया तो यह कहा गया कि हो सकता है कंपनी से किसी प्रकार की कोई गलती हो गई हो हमारी कंपनी तो तुरंत ही दो प्रश्न का कैशबैक प्रोवाइड करवाती है जिसकी शिकार युवक ने मेल के माध्यम से धनी सपोर्ट में की थी जिसका आज तक किसी प्रकार का कोई रिप्लाई नहीं आया। डॉक्यूमेंट वेरीफाई करने के एवज में आपके आधार कार्ड पैन कार्ड की फोटो लेकर आपकी सिविल खराब करने को लेकर कहते है। वही आपको फोन करके और आपके घर के एड्रेस में पहुंचकर जान से मारने की धमकी भी देते हैं।

आपको बता दें कि यह प्राइवेट एजेंट और कोई नहीं होते हैं बल्कि एरिया के लोकल गुंडे होते हैं जिनको एजेंट बनाकर आपके एड्रेस पर भेजा जाता है और घर के रहन-सहन के हिसाब से ही आपसे वसूली करते हैं।

रीवा जिले के एक युवक ने जब इनके काले चिट्ठे को उजागर किया तो इनके द्वारा फोन काट दिया गया वहीं उक्त पीड़ित युवक द्वारा जब टोल फ्री नंबर पर संपर्क किया तो कस्टमर एग्जिट ने अपना पल्ला झाड़ते हुए यह कहा कि आप पेंडिंग अमाउंट पैड कर दो तभी आपका कार्ड बंद होगा,जबकि युवक द्वारा किसी प्रकार का कोई पेंडिंग अमाउंट नहीं था जो कि पूर्व में ही सारे अमाउंट पढ़कर दिए गए थे समय अंतराल दो महीने बाद धनी फ्रीडम कार्ड से उक्त युवक को फोन आता है और यह कहा जाता है कि आपका 600 से अधिक रुपए पेंडिंग है अगर आप पैसा नहीं दोगे तो आपकी सिविल को कंपनी द्वारा खराब कर दिया जाएगा।

इस मैसेज को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और लोगों तक पहुंचाए।

शेयर मार्केट ऑनलाइन शॉपिंग के आड़ में चल रहा प्राइवेट कंपनियों का ठग गिरोह। आधार कार्ड पैन कार्ड लेकर सिविल खराब करने के नाम पर दी जाती हैं धमकियां यह मामला है रीवा जिले का

यह मामला रीवा जिले का है जहां हाल ही में ऐसा ही मामला जामताड़ा के ठग गिरोह द्वारा किया गया था जहां रीवा एसपी आबिद खान द्वारा ऐसा ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से खुलासा किया गया था जो कि उक्त युवक रीवा का था।

इस मैसेज को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और धनी कार्ड संबंधित किसी भी प्रकार की कोई असुविधा हो रही हो तो तत्काल आरबीआई से संपर्क कर एनी फ्रीडम कार्ड वालों के खिलाफ आवाज उठाएं मैसेज को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

प्रधान सम्पादिका गुड़िया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here