मध्य प्रदेश के ग्वालियर जनपद में RSS (राष्ट्रीय स्वयंसेवको )ने उठाया बीड़ा अस्थि विसर्जन का दायित्व विसर्जन करने मे असमर्थ है परिवार के लोग उन सभी परिवार के प्रियजनो की अस्थियों का करेंगे विसर्जन RSS के लोग बगैैर किसी भेेेद भाव के एक एभी बहुत बड़ी जन सेवा है और यह लोग संपूर्ण भारत वर्ष में RSSके लोग सेवाएं देते रहे है और जो यह ग्वालियर के RSSकी टीम ने जो सराहनीय कार्य सुरू किया है जो वह एक बहुत ही बड़ा कार्य है जो कि आजतक एसा नही किया है किसी ने ।

0
169

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जनपद में RSS (राष्ट्रीय स्वयंसेवको )ने उठाया बीड़ा अस्थि विसर्जन का दायित्व विसर्जन करने मे असमर्थ है परिवार के लोग उन सभी परिवार के प्रियजनो की अस्थियों का करेंगे विसर्जन RSS के लोग बगैैर किसी भेेेद भाव के एक एभी बहुत बड़ी जन सेवा है और यह लोग संपूर्ण भारत वर्ष में RSSके लोग सेवाएं देते रहे है और जो यह ग्वालियर के RSSकी टीम ने जो सराहनीय कार्य सुरू किया है जो वह एक बहुत ही बड़ा कार्य है जो कि आजतक एसा कार्य नही किया है किसी ने इस तरह का बड़ा दान का काम कर रहे है जो

विसर्जन।

ग्वालियर में अंतिम संस्कार के बाद दिवंगत आत्माओ की अस्थियां विसर्जन के लिए रखी हुई हैं कई लोगो के परिवारऔर वर्तमान स्थिति में परिवार अस्थियां विसर्जन करने जाने में सक्षम नहीं हैं। ऐसी स्थिती में ग्वालियर जिले के स्वयंसेवकों ने इसका दायित्व लिया हैं। सोरो ले जा कर अस्थि विसर्जन के इस कार्य को पूरी श्रद्धा और सम्मान से करेंगे। अभी तक की जिनकी सूचना मिली थी ले कर जा रहे हैं।

सुयश दीक्षित
सह सम्पादक
न्याय सारथी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here