मध्य प्रदेश जनपद छतरपुर बाल अधिकार सुनिश्चित करना सबकी साझी जिम्मेदारी मिलकर उठाएं आवाज और ।

0
122

मध्य प्रदेश जनपद छतरपुर बाल अधिकार सुनिश्चित करना सबकी साझी जिम्मेदारी, मिलकर उठाएं आवाज ।

पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल में बाल संरक्षण एवं बाल तस्करी विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण समपन्न
छतरपुर। बाल अपराध की रोकथाम एवं जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से पुलिस लाइन स्थित फॉन्फ्रेंस हॉल में आवाज जनकल्याण समिति द्वारा बाल संरक्षण एवं बाल तस्करी विषय पर पुलिस अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कार्य़शाला की शुरूआत मां सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पगुच्छ द्वारा अतिथियों के स्वागत से की गई। पुलिस अधीक्षक शर्मा ने कहा कि हम सभी को बाल अधिकार सुनिश्चित करने का प्रयास करना चाहिए। बच्चों के मौलिक अधिकारों पर ध्यान देना चाहिए। अभी भी बड़ी संख्या में गुमशुगदी के मामले पेंडिंग में चल रहे हैं, इनके लिए हमें विशेष प्रयास करना होगा। बेहतर पुलिसिंग व पुलिसकर्मियों को चाइल्ड फ्रेंडली बनाने की दिशा में हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। यह प्रशिक्षण बहुत महत्तवपूर्ण हैं, समय-समय पर इस तरह की कार्यशाला आयोजित होती रहना चाहिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह व उप पुलिस अधीक्षक शशांक जैन ने बाल संरक्षण की दिशा में और बेहतर क्या प्रयास किया जा सकता है अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि आवाज संस्था संस्था बाल अपराध की रोकथाम की दिशा में सराहनीय कार्य कर रही है। दरअसल बाल तस्करी बहुत गंभीर समस्या है। जो सीधे पर नजर तो नहीं आती पर धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर रही है। आवाज संस्था के निदेशक व प्रशिक्षण के रिसोर्स पर्सन प्रशांत दुवे ने पीपीटी के माध्यम से सभी प्रतिभागियों से सीधा संवाद करते हुए बाल तस्करी, बंधुआ मजदूरी, पॉक्सो एक्ट, सीएनसीपी एवं विधि का उल्लंघन करने वाले बालकों से संबंध में पुलिस की भूमिका को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। कार्यशाला की दूसरे सत्र में सभी प्रतिभागियों ने अपने कार्यक्षेत्र व कार्य के दौरान उत्पन्न होने वाली विभिन्न परिस्थितियों का उदाहरण देते हुए अपने सवाल रखे। जिसका दुवे ने सभी बिंदुओं को ध्यानपूर्वक सुनकर सरल शब्दों में जवाब देकर सभी की जिज्ञासा शांत की। प्रशिक्षण का संचालन परवाह परियोजना के राज्य समन्वयक नीतेश ब्यास द्वारा किया गया। अभार व्यक्त जिला समन्वयक शिवम तिवारी ने कहा कि छतरपुर पुलिस के सहयोग से ही हम सभी अधिकारियों की व्यस्तता के चलते इस कार्यक्रम को आयोजित कर पाए। इस आयोजन को सफल तरीके से समपन्न कराने के लिए सभी प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति सदस्य, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य, मानव तस्करी रोधी इकाई सदस्य, विशेष किशोर पुलिस इकाई सदस्य, महिला थाना प्रभारी, जिले के सभी थानों के थाना प्रभारी एवं बाल कल्याण पुलिस अधिकारी सहित बड़ी संख्या पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

प्रधान सम्पादिका गुड़िया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here