मध्य प्रदेश जनपद छतरपुर विधायक की भागीरथी जल सेवा का एक माह पूर्ण 8 ट्रेक्टरों के माध्यम से 992 स्थानों पर पहुंचाया पानी और ।

0
122

मध्य प्रदेश जनपद छतरपुर विधायक की भागीरथी जल सेवा का एक माह पूर्ण 8 ट्रेक्टरों के माध्यम से 992 स्थानों पर पहुंचाया पानी

जल संकट में जनता का सहारा बने आलोक चतुर्वेदी-

छतरपुर भीषण गर्मी और जल संकट की इन परिस्थितियों में छतरपुर के विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया के द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भागीरथी जलसेवा के माध्यम से आम जनता को निजी संसाधनों के जरिये पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है। 11 मई से शुरू हुई यह सेवा एक माह पूर्ण कर चुकी है। इस एक महीने में खेलग्राम के द्वारा लगाए गए 8 टैंकरों के माध्यम से अब तक शहर के 992 स्थानों पर पानी पहुंचाने का काम किया गया है।
चतुर्वेदी ने बताया कि विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी इस भागीरथी जल सेवा के माध्यम से आम जनता को इन परिस्थितियों में राहत देने का प्रयास किया गया है। खेलग्राम में बनाए गए एक कंट्रोल रूम में जल संकट क्षेत्रों की सूचनाओं के आधार पर प्रतिदिन 8 टैंकरों के माध्यम से पानी पहुंचाया जा रहा है। शहर के नारायणपुरा रोड, सटई रोड, संकट मोचन पहाडिय़ा, छत्रसाल नगर, पठापुर रोड, बुन्देलखण्ड सिटी, बसारी दरवाजा, सौंरा रोड, विश्वनाथ कॉलोनी, गौरैया रोड, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सीताराम कॉलोनी जैसे संकटग्रस्त क्षेत्रों में प्रतिदिन टैंकरों के माध्यम से जल सेवा की जा रही है ताकि आम जनता को परेशान न होना पड़े। उन्होंने जनता से पानी को संभालकर खर्च करने की अपील भी की।

प्रधान सम्पादिका गुड़िया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here